Lucknow News: अब नगर निगम तय करेगा पार्किंग शुल्क, अवैध वसूली पर लगेगी लगाम

Lucknow News: लखनऊ के निजी संस्थानों, मॉल बाजार और अस्पतालों की पार्किंग शुल्क अब लखनऊ नगर निगम तय करेगा।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-23 23:54 IST
लखनऊ नगर निगम दफ्तर और पार्किंग (डिजाइन फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निजी संस्थानों, मॉल बाजार और अस्पतालों की पार्किंग शुल्क अब लखनऊ नगर निगम तय करेगा। नगर निगम के सदन की होने वाली 25 जुलाई को मीटिंग में निजी एजेंसी को पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम से अनुमति लेने की नई व्यवस्था लागू करने के मसौदे पर मुहर लग चुकी है।

लखनऊ नगर निगम सदन के दौरान कुल 18 एजेंटों को बहस के बाद हरी झंडी दे दी जाने की सम्भवना है। नगर निगम के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान सड़क चौराहे रिक्शा बस ऑटो स्टैंड टेंपो समेत दूसरे कमर्शल वाहनों को खड़ा करने की जगह भी तय की जाएगी। साथ ही नगर निगम की पार्किंग स्थल के 500 मीटर के दायरे में कोई भी निजी व व्यवसायिक वाहन पार्किंग नहीं होगा। 
नगर निगम की सीमा के अंदर किसी भूमि और भवन में पार्किंग का संचालन नगर आयुक्त की अनुमति के बिना नहीं हो सकेगा।

नगर निगम के एजेंडे में क्या है शामिल
विकास नगर सेक्टर 11 स्थित मिनी स्टेडियम में खेलकूद के लिए खेल विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव दिए गए है।
लखनऊ नगर निगम सीमा में आगमन और प्रस्थान करने के लिए बॉर्डर पर ओवरहेड अथवा गैन्ट्री होनी है।
विकास नगर के सेक्टर चार कल्याण मंडप एवं समुदायिक केंद्र का किराया 25 हजार से 50 हजार करने का प्रस्ताव।
हाईकोर्ट के समीप शिव मंदिर मार्ग पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरण
गोमती नगर के विराम खंड 2 में अटल के क्रीड़ा स्थल को खेल प्रोत्साहन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अब इस फैसले लखनऊ वासियों को फायद मिलेगा। अभी तक पार्किग में मनमान शुल्क वसूला जा रहा था। शहरवासियों को हमेशा शिकायत रहती है कि निजी पार्किंग वाले उनसे ज्यादा पैसे लेते हैं। अब अगर लखनऊ नगर निगम द्वारा पार्किंग शुल्क तय कर दिया जाता है, तो लोगों को राहत मिलेगी। निजी पार्किंग वाले मनमाना पैसा वसूलने पर लगाम लगेगी।  


Tags:    

Similar News