Balrampur News: बलरामपुर चीनी मिल में फिर से हादसा, टावर से गिरकर मजदूर की मौत
Balrampur News: जानकारी के अनुसार मृत्युंजय यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी धर्मपुरकरन देवरिया बलरामपुर चीनी मिल में टावर पर काम कर रहा था। अचानक उसका स्ंतुलन बिगड़ गया। जिससे वह नीचे गिर गया। मिल कर्मियों द्वारा उसे बलरामपुर के संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया।
;Balrampur News: बलरामपुर चीनी मिल हादसों की मिल बनती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर से एक माह में दुसरी बार बड़ा हादसा देखने को मिला है। जहां एक मजदूर काम करते समय टावर से गिरकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी धर्मपुरकरन देवरिया बलरामपुर चीनी मिल में टावर पर काम कर रहा था। अचानक उसका स्ंतुलन बिगड़ गया। जिससे वह नीचे गिर गया। मिल कर्मियों द्वारा उसे बलरामपुर के संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं हादसें
मालूम हो कि बलरामपुर चीनी मिल में लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे है। जिससे कर्मियों की जान जा रही है। अभी गत 23 अगस्त को बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में एसी कैंप्रेशर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। जबकि दो कर्मी घायल हो गए थे। जिन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इसी तरह गत वर्ष चीनी मिल में क्रेन से दबकर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई थी।