69000 Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की अखिलेश से गुहार, चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें उनका मुद्दा
69000 Shikshak Bharti: राजधानी में पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थी आज समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे। एससी और ओबीसी वर्ग के यह अभ्यर्थी अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से गुहार लगा रहे हैं कि वह अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनका मुद्दा शामिल करें।;
69000 Shikshak Bharti: राजधानी में पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थी आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर पर पहुंचे। एससी और ओबीसी वर्ग के यह अभ्यर्थी अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Chief Akhilesh Yadav) से गुहार लगा रहे हैं कि वह अपने चुनावी घोषणा पत्र (election manifesto) में उनका मुद्दा शामिल करें। जिससे जब उनकी सरकार बने तो उन्हें न्याय मिल सके। अखिलेश यादव (Chief Akhilesh Yadav) आरक्षण घोटाले को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते रहते हैं, ऐसे में छात्रों को उम्मीद है की वह उनकी बात सुनेंगे। इसलिए वह अपनी मांग को लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
क्या है मांग?
दरअसल 69000 शिक्षक भर्ती में इन छात्रों का आरोप है कि सरकार (Yogi Government) ने इनका हक मारा है इनका आरोप है कि सरकार ने ओबीसी (OBC) और एससी (SC) अभ्यर्थियों को आरक्षण पूरा नहीं दिया है। जिससे उनके लोगों की कम नियुक्तियां हुई है इन्हीं मांगों को लेकर वह पिछले कई महीनों से लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इको गार्डन में उनका लगातार आंदोलन जारी है। इनकी मांग है की 19000 से अधिक आरक्षित वर्ग की सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को भर्ती में ओबीसी का 27% तथा एससी वर्ग का 21% आरक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था। 69000 जो भर्ती हुई है उसमें ओबीसी को 27% की जगह सिर्फ 3.86% आरक्षण मिला। जबकि एससी वर्ग को भर्ती में मिला है 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण का लाभ दिया गया है। ऐसे में आरक्षित वर्ग की 19000 से अधिक सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है। वह सरकार से इन्हीं सीटों की भरपाई की मांग कर रहे हैं।
सरकार ने निकाली है 17000 भर्ती
गौरतलब है कि ये छात्र कई महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन बीते दिनों लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की रैली में इनके विरोध प्रदर्शन का असर दिखाई दिया। रैली में हंगामें के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ने आनन-फानन में 17000 वैकेंसी निकाल दी। जिसमें आरक्षित वर्ग की 6000 सीटें शामिल हैं, लेकिन इन छात्रों का कहना है कि घोटाला 19000 से ज्यादा सीटों पर हुई है। 6000 सीट लेकर वह क्या करेंगे। सरकार उनकी सभी सीटों को पूरी करें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।