Chhath Puja Photos: इस बार 'छठ पूजा' पर महंगाई की मार, देवरी व सूप के दाम हुए दोगुने

Chhath Puja Photos: लखनऊ में गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में महिलाओं ने वेदी बनाना भी शुरू कर दिया है, लेकिन इस बार की छठपूजा पिछले बार की अपेक्षा महंगी होने वाली है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-08 22:46 IST

'छठ पूजा' पर देवरी व सूप के दाम हुए दोगुने।

Chhath Puja Photos: सोमवार को नहाय-खाय के साथ छठपूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो गई है। लखनऊ में गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में महिलाओं ने वेदी बनाना भी शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा मेले की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन, इस बार की छठपूजा पिछले बार की अपेक्षा महंगी होने वाली है। बाजारों में छठपूजा से संबंधित सामानों के दाम भी दुगुने हो गए हैं। जिससे लोगों को जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी।

सूप व देवरी के दाम हुए दोगुने

राजधानी की निशातगंज बाजार में दुकान लगाने वाले सुजीत का कहना है कि इस बार सभी सामानों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि गागर नारियल पिछली बार 30 रूपये का बेच रहे थे। मग़र, इस बार इसे 60-70 रुपये का बेचना पड़ रहा है। बीते वर्ष देवरी 130-140 रुपये की थी, इस बार 250-260 रुपये का बेच रहें। सूप भी 80-90 रुपये का हो गया है, जो पिछले साल 40 रुपये का था।




इन सामानों के बढ़े दाम:-

नाम 2020 2021

• डाप नारियल -- 30₹ 60-70₹

• देवरी-- 130₹ 250-260₹

• सूप-- 40₹ 80-90₹

• गागर नींबू-- 20-25₹ 50-60₹

• अनानास-- 40₹ 70-75₹

• कैथा-- 350₹ (सैकड़ा) 500₹ (सैकड़ा)


बिहार में बाढ़ व पेट्रोल-डीजल की वजह से हुआ महंगा

पटरी दुकानदार भौने सोनकर ने बताया कि छठ पूजा से सम्बंधित ज़्यादातर माल (देवरी, सूप, गागर नींबू, कैथा) बिहार से आता है। जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि देवरी व सूप बांस की लकड़ी से बनता है। अबकी बार पानी गिरने की वजह से माल कट नहीं पाया। तो, उसके बाद बाढ़ आ गई। जिसके कारण यह ज्यादा तैयार न हो सका। और जो माल तैयार हुआ, उसको लाने में ज्यादा भाड़ा देना पड़ा।


लखनऊ में 10 व 11 नवंबर को लगेगा मेला

शहर के लक्ष्मण मेला मैदान में 10 व 11 नवंबर को छठपूजा का मेला लगेगा। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई तरह की गतिविधियां होंगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News