Covid19 Vaccination in Lucknow: लखनऊ में आज 43132 का हुआ टीकाकरण, 21472 लोगों को लगी फर्स्ट डोज़

Covid19 Vaccination in Lucknow: गुरुवार को लखनऊ में कुल 43132 लोगों को वैक्सीन लगी।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2021-09-02 22:30 IST

टीकाकरण करवाती युवती (फोटो- न्यूजट्रैक)

Covid19 Vaccination in Lucknow: प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) के मद्देनजर तैयारी जारी है। अस्पताल में बेड़ों से लेकर ऑक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) निर्माण का काम किया जा रहा है। राज्य में वृहद टीकाकरण अभियान (Mega Drive Vaccination) भी चलाया गया। वहीं, राजधानी (Lucknow) में गुरुवार को कुल 43132 लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई। जिसमें 24989 पुरुष व 18143 महिलाओं का नाम शामिल है। 

18+ वर्ष के 21472 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 21472 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज (Covid19 Vaccine First Dose) ली। इसमें 12896 युवक व 8576 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 9758 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज (Second Dose Of Corona Vaccine) ली। जिसमें 5178 युवक व 4580 युवतियां हैं। साथ ही, 133 हेल्थ केयर वर्कर्स (77 युवक और 56 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली। 

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (02 सितंबर)-

• कुल 43132 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 24989 पुरुषों को व 18143 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 21472

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 9758

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 00

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 133

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 17

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 264

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 4960

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 3277

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2097

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1154 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News