Gold Silver Rate Today in Lucknow: दिवाली के बाद लखनऊ में आई सोना चांदी के भाव में तेजी, जानिए आज शहर के 10 ग्राम सोने का भाव
Gold Silver Rate Today in Lucknow:सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना के भाव में 120 रुपया इजाफा हुआ है। 999 शुद्धता चांदी के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Gold Silver Rate Today in Lucknow: दिपावली पर्व पर महालक्ष्मी की पूजा होते ही कीमती आभूषण सोना और चांदी ने अपनी रंगत दिखाना शुरू कर दिया है। लखनऊ सर्राफा बाजार एसोसिशएन ने 26 अक्टूबर, 2022 को सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये हैं। बुधवार को शहर में सोना और चांदी के भाव में उछाल आया है। दोनों कीमती आभूषण के दाम बढ़ने के बाद 24 कैरेट सोना का भाव 47 हजार के पार चला गया है,जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 58 हजार के पार ट्रेंड कर रही है। अगर आप आज बाजार से सोना चांदी को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके भाव की जानकारी जरूर ले लें,ताकि सर्राफा बाजार में कीमती आभूषण के भाव को लेकर कोई संशय न पैदा हो। न्यूजट्रैक पर बुधवार को लखनऊ के सोना और चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गये हैं। आपको बता दें कि बाजार में सोना चांदी के भाव सांकेतिक होते हैं।
इतना महंगा हुआ सोना चांदी
लखनऊ सर्राफा बाजार एसोसिशएन के मुताबिक, शहर में बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने के भाव 120 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यह 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट वाले सोने के भाव 100 रुपये का इजाफा हुआ है,जिसके बाद यह 47150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में भी 100 रुपया आज इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद चांदी का भाव 58110 रुपये प्रति किलो पर हो गई है।
मंगलवार को कीमती आभूषण का भाव
इससे पहले बीते दिन यानी कल (मंगलवार) शहर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम क्रमश: 51310 रुपये और 47050 रुपये था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 5800 रुपये प्रति किलो पर था।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह हॉलमार्क का निशान है। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी में 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए लेटेस्ट सोना और चांदी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।