Guru Tegh Bahadur: लखनऊ में CM योगी ने टेका माथा, 'गुरु ग्रंथ साहिब' की निकली शाही सवारी

राजधानी में '400 साल गुरु तेग बहादर साहिब प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी' द्वारा धार्मिक समागम रखा गया।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-31 19:47 IST

Guru Tegh Bahadur: रविवार को राजधानी में '400 साल गुरु तेग बहादर साहिब प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी' द्वारा धार्मिक समागम रखा गया। लखनऊ के संपूर्ण गुरुद्वारा साहिब के सहयोग से बाल संग्रहालय लान में 'गुरु तेग बहादर साहिब' का 400 साल प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur 400th Prakash Purab) को समर्पित कार्यक्रम हुआ।

बाल संग्रहालय चारबाग में सजा दीवान


बाबा दीप सिंह सोसाइटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह 'हैप्पी' ने बताया कि इस अवसर पर आज प्रातः 7:00 से शाम 5:00 बजे तक बाल संग्रहालय चारबाग में विशेष दीवान सजाया गया। जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक शब्द कीर्तन गुरबाणी विचार हुए एवं संपूर्ण दिवस गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी ने टेका माथा

कार्यक्रम(Guru Teg Bahadur 400th Prakash Purab) में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल संग्रहालय जाकर 'गुरु ग्रंथ साहिब' को माथा टेका। इस मौके पर विशेष रुप से पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद शबृज लाल, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और नगर प्रमुख संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।


मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

इस अवसर पर डॉ अमरजोत सिंह के नेतृत्व में विशाल मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श एव दवाइयों का वितरण किया गया। इसी क्रम में दुख निवारण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरकीरत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


'गुरु ग्रंथ साहिब' की निकली शाही सवारी

जत्थेदार जसबीर सिंह 'मिट्ठू' के नेतृत्व में 'गुरु ग्रंथ साहिब' की शाही सवारी पूर्ण सेवा की गई। गुरु ग्रंथ साहब महाराज की सवारी को गुरुद्वारा साहब से बाल संग्रहालय लान तक ले जाने एवं वापस लाने के लिए लिए एक विशेष प्रकार की बस का इंतजाम किया गया था। जिसको विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया था।


गुरुद्वारा यहियागंज में हुआ समापन

रविवार को सायं 7:00 से 12:00 तक गुरुद्वारा (Guru Teg Bahadur 400th Prakash Purab) यहियागंज में विशेष दीवान सजाया गया। इस अवसर पर विश्व विख्यात मनप्रीत सिंह 'रागी', गगनदीप सिंह, जसवीर सिंह एवं विश्व विख्यात प्रचारक बाबा बंता सिंह का लखनऊ आगमन हुआ था। वहीं, इस दौरान गुलशन जोहर, सतनाम सिंह सेठी, मुरलीधर आहूजा, राजू गांधी, मनमोहन सिंह सेठी और डॉक्टर अमरजोत सिंह मौजूद थे।

Tags:    

Similar News