Lucknow: लखनऊ में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने पत्रकारों से की वार्ता, आगामी रैली में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
Lucknow : संजय निषाद ने पत्रकारों से रमाबाई रैली स्थल में होने वाली रैली के विषय में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।;
Lucknow : राजधानी लखनऊ जिमखाना क्लब में पत्रकारों से बात करते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (National President of Nishad Party Sanjay Nishad) ने दावा किया है कि 17 दिसंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली रैली को 25 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है फिर भी हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक जनता इस रैली में आरक्षण की सौगात लेने पहुँचे।
संजय निषाद ने पत्रकारों से रमाबाई रैली स्थल में होने वाली रैली के विषय में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
मधुआरा समाज की ताकत का अहसास
गौरतलब है कि भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party Sanjay Nishad) ने 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सरकार बनाओ अधिकार पाओ सयुंक्त विशाल महारैली के आयोजन का ऐलान किया हुआ है। संजय निषाद इस रैली के माध्यम से मधुआरा समाज की ताकत का अहसास कराना चाहते हैं।
इस महारैली में भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री के शामिल होने का दावा किया जा रहा है जबकि रैली की अध्यक्षता पॉलिटिकल गॉड फादर ऑफ फिशरमैन कहे जाने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से युद्धस्तर पर जुटने को कहा गया है ताकि आने वाले चार दिनों हम अपने समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकें। उन्होंने रैली अभूतपूर्व रूप से सफल होने की उम्मीद जताई।
मछुआ आरक्षण के लिए हो सकती है घोषणा
संजय निषाद को पूरी उम्मीद है कि रैली बड़ी घोषणा हो सकती है और यह घोषणा मछुआ समाज को आरक्षण व समाज की आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक पहचान के रूप में एक सौगात हो सकती है। उन्होंने भाजपा और मछुआ समाज के मिलन से सूबे में राजनीति का एक नया अध्याय शुरू होने का दावा किया।