UP Election 2022: बीजेपी से टिकट कटने के बाद क्या होगा स्वाति सिंह का अगला कदम, सपा में जाने की अटकलों पर ये बोलीं
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अचानक उभरीं स्वाति सिंह को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में उन्हें लेकर सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।;
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति (Uttar Pradesh politics) में अचानक उभरीं स्वाति सिंह (Swati Singh) को बड़ा झटका लगा है। 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से ठीक पहले अपने पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के एक विवादित बयान ने उन्हें राज्य की राजनीति में वो मुकाम दिला दिया, जहां पहुंचने में किसी कार्य़कर्ता को कई साल लग जाते हैं।
लेकिन वर्तमान में परिस्थितियां ठीक उनके विपरीत हो चली हैं। पति दयाशंकर सिंह से उनके खराब रिश्ते ने उनके सियासी करियर को जबरदस्त झटका पहुंचाया है। योगी सरकार (Yogi Sarkaar) में मंत्री स्वाति सिंह को बीजेपी ने इस बार सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojininagar assembly seat) से दोबारा टिकट नहीं दिया है। ऐसे में उन्हें लेकर सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
सपा (Samajwadi Party) में जा सकती हैं स्वाति
सत्ताधारी बीजेपी (Bhartiya Janta Party) से पहले समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। लेकिन सपा ने सरोजनीनगर सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले थे। माना जा रहा था कि सपा को इस बात का अंदेशा था कि बीजेपी स्वाति सिंह का टिकट काट सकती है और हुआ भी ऐसा ही।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
सपा की तरफ से स्वाति सिंह को अपने खेमे में आने के लिए संकेत भी दिए गए थे। लेकिन इस बीच सपा ने सरोजनीनगर से अपने ब्राह्मण चेहरे अभिषेक मिश्रा को टिकट दे दिया। ऐसे में सरोजनीनगर से सपा के टिकट पर स्वाति के लड़ने के अटकलों पर विराम लग गया है। सियासी हलकों में ऐसी चर्चा है कि स्वाति सपा में शामिल होकर इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) को छोड़कर राजनीति में आए राजेश्वर सिंह की राह मुश्किल कर सकती है।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
स्वाति का आय़ा रिएक्शन (Swati Singh's reaction)
हालांकि इन अटकलों पर विराम लगाते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि वो आजीवन भाजपा में ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनके रोम रोम में बीजेपी बसी हुई है।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
टिकट कटने की वजह
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति के बीच चल रहा झगड़ा सार्वजनिक रूप से बाहर आ गया था। स्वाति ने अपने पति पर गंभीर आरोप भी लगाए थे, वहीं उनके पति दयाशंकर सिंह ने भी स्वाति पर कई गंभीर आरोप लगाए। दोनों पति पत्नी के बीच (husband wife dispute) चल रहे इस झगड़े ने बीजेपी आलाकमान को चिंता में डाल दिया था। मीडिया में इनके झगड़े खुब जगह पा रहे थे, जिससे एक गलत संदेश जा रहा था। दयाशंकर सिंह इस बार खुद इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, जबकि स्वाति अपनी ये सीट नहीं छोड़ना चाहती थी।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
राजेशवर सिंह की जीत पक्की करने के लिए काम करेंगे-दयाशंकर सिंह
लिहाजा पार्टी ने पूर्व आईपीएस अफसर राजेश्वर सिंह पर दांव चलते हुए पति और पत्नी दोनों को टिकट देने से मना कर दिया। वहीं स्वाति सिंह के टिकट कटने पर खुशी जताते हुए भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि वो बीजेपी प्रत्याशी राजेशवर सिंह की जीत पक्की करने के लिए काम करेंगे।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए कुल सात चरणों में मतदान होगा। जो क्रमशः इस तरह है –10फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च। वहीं मतों की गणना 10 मार्च को होगी। इस दिन अन्य चार चुनावी राज्यों के भी परिणाम आएंगे।
बीजेपी नेत्री स्वाति सिंह: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022