Lucknow News: CMS में कल से 22वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुभारम्भ
Lucknow News: सीएमएस की ओर से राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन हर साल किया जाता है। कोरोना वायरस की वजह से यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होगी।
Lucknow News : सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) द्वारा आयोजित 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' (22nd International Conference) कल 19 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) कल 19 नवम्बर को शाम 5 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का ऑनलाइन शुभारम्भ करेंगे। जबकि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) समारोह की अध्यक्षता करेंगी। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
हरि ओम शर्मा (Hari Om Sharma) ने बताया कि 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' 19 से 22 नवम्बर तक ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 देशों मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा, विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य आदि अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। 'भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51' पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। सम्मेलन में कोरोना महामारी के बाद की वैश्विक विश्व व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा-परिचर्चा की जायेगी।
हरि ओम शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के प्रतिभागी देशों में अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, अजरबैजान, बोस्निया एण्ड हर्जेगोविना, ब्राजील, बुरूण्डी, केप वर्डे, कैमरून, कोमोरोस, कोस्टारिका, क्रोएशिया, इक्वाडोर, इजिप्ट, इश्वातिनी, फिजी आइसलैण्ड, जर्मनी, घाना, गुयाना, हैती, इटली, जापान, किर्गिज रिपब्लिक, लेसोथो, माल्टा, मैक्सिको, मॉरीशियाना, मंगोलिया, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैण्ड, पेरू, फिलीपीन्स, रोमानिया, रूस, स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, श्रीलंका, सूरीनाम, स्विटजरलैण्ड, थाईलैण्ड, त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो, तुवालू, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, यू.एस.ए., युगाण्डा एवं भारत प्रमुख हैं।
बता दें सीएमएस की ओर से राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन हर साल किया जाता है। कोरोना वायरस की वजह से यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होगी और इसमें तमाम शिक्षाविद, न्यायधीश और जानी मानी हस्ती शिरकत करेंगे।
ये कॉन्फ्रेंस सीएमएस के 55,000 छात्रों की विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य की अपील पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 49 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभायेंगे एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था की स्थापना पर गहन चर्चा-परिचर्चा करेंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021