Mega Drive Vaccination In Lucknow: 6 सितंबर को फिर चलेगा महाअभियान, 1 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
Mega Drive Vaccination In Lucknow: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। अब आगामी छः सितंबर को एक बार फिर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाएगा।;
Mega Drive Vaccination In Lucknow: कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third Virus) के मद्देनजर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccination) का महाअभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। अभी तक तीन बार टीकाकरण का अभियान चलाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी छः सितंबर को एक बार फिर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाएगा।
बता दें कि, राजधानी में 03 अगस्त को 80412, 16 अगस्त को 51326 और 27 अगस्त को 91437 लोगों ने वैक्सीन की डोज़ ली थी। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह (Dr. MK Singh) ने बताया कि आगामी छः सितंबर को वैक्सिनेशन का अभियान चलाये जाने की तैयारी है। इस दिन एक लाख वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मेगा शिविर की तैयारियां आख़िरी दौर में
डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 'वैक्सीन का ऑर्डर भेज दिया गया है। जल्द ही वैक्सीन आने की उम्मीद है। मेगा शिविर की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।' उन्होंने कहा कि 'कोविशील्ड (Covishield Vaccine) और कोवैक्सीन (Covaxin Vaccine) लगाई जाएगी। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीकाकरण होगा। मौके पर पंजीकरण होगा। तुरंत टीका भी लगेगा। पहले से पंजीकरण कराने वालों को भी वैक्सीन लगेगी।'
प्रदेश में 7.31 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई गई
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 7.25 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट (Covid19 Test) संपन्न हो चुके हैं। इसी प्रकार, 31 अगस्त तक सूबे में 7.31 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 6.14 करोड़ से अधिक नागरिकों ने टीके की सिंगल डोज (First Dose) प्राप्त कर ली है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।