Omicron In Lucknow: लखनऊ में 'ओमिक्रोन' वैरिएंट ने दी दस्तक, 8 संक्रमितों में हुई पुष्टि
Omicron In Lucknow: पूरे देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन व रात्रि कर्फ़्यू भी लगा दिया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 संक्रमितों में पुष्टि हुई है।
Lucknow: भारत के 23 राज्यों में अब तक कोरोना वायरस के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' ने दस्तक दे दी है। ख़बर लिखे जाने तक पूरे देश में 1892 केसों की पुष्टि भी हो चुकी है। कई राज्यों में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिये गए हैं। वहीं, कुछ प्रदेशों में लॉकडाउन व रात्रि कर्फ़्यू भी लगा दिया गया है।
बहरहाल, अगर बात करें उत्तर प्रदेश की, तो यहां भी रोज़ाना आने वाले मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को प्रदेश में 992 नये केस मिलने से हड़कंप मच गया। और तो और, इसके साथ प्रदेश में 23 संक्रमितों की ज़ीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि भी हो गयी है। जिसमें सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ से हैं।
लखनऊ में 8 संक्रमितों में हुई पुष्टि
ग़ौरतलब है कि क्रिसमस व न्यू ईयर सेलीब्रेशन के बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा यह निकला है कि अब यूपी में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई है। लखनऊ में 8 संक्रमितों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।
मेरठ में 5 और मुरादाबाद में 4 ओमिक्रोन संक्रमित
बता दें कि, ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 4, अलीगढ़ व महराजगंज में 2 और कानपुर व आगरा में 1-1 संक्रमितों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया गया
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के सभी विद्यालयों (corona update uttar pradesh school news) में कक्षा 10 तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया गया है । इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022