UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ ने किया DRDO लैब व ब्रह्मोस यूनिट का शिलान्यास, सीएम योगी को दिया धन्यवाद
UP Election 2022: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (DRDO) की लैब का शिलान्यास किया।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूपी की जनता को एक के बाद एक सौगात देने में जुटी हुई है। इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने आज राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट (BrahMos Missile Unit) और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (DRDO) की लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।
यूपी चुनाव (UP Chunav) को देखते हुए यह शिलान्यास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए सरोजनी नगर विधानसभा (Sarojini Nagar Vidhan Sabha) में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे और इस परियोजना से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट (BrahMos Missile Unit) के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने महज एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन उपलब्ध कराई है।
इस दौरान रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (DRDO) की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां देखें तस्वीरें-
रक्षा मंत्री ने कही यह बात
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सीएम योगी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जिन्होंने जैसे ही मैंने परियोजनाओं के स्थापन का जिक्र किया, उन्होंने क्षण भर की भी देरी न करते हुए तुरंत तैयार हो गए। उन्होंने कहा जितनी जल्दी हो सकेगा मैं भूमि उपलब्ध करवा दूंगा। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं, आपने महज डेढ़ महीने में ही 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करवा दी।
राजनाथ ने की योगी की जमकर तारीफ
रक्षा मंत्री ने कहा हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने आगे सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को अगर प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू करने का काम किसी ने किया है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं, मैं तहेदिल से उनको बधाई देना चाहता हूं। जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मान लिया कि यूपी की सरकार, बहुत असरदार। हर काम में आपके मुख्यमंत्री दिलेरी का परिचय देते हैं। लेकिन आपके मुख्यमंत्री माफियाओं को कोई रियायत नहीं देते हैं।
सीएम योगी ने कही ये बात
वहीं, सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि आज का लखनऊ बस 'मुस्कुराइए... आप लखनऊ में हैं' तक सीमित नहीं है। अब लखनऊ में डीआरडीओ एक ऐसी बह्मोस मिसाइल तैयार करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता नहीं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।