Varun Gandhi Congress Mein : तो क्या वरुण गांधी कांग्रेस में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओं ने लगाए स्वागत के पोस्टर

Varun Gandhi Congress Mein : किसानों के मुद्दे को लेकर वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। जिसके बाद प्रयागराज के दो कांग्रेस नेताओं इरशाद उल्ला और बाबा अभय अवस्थी उनके स्वागत का ये पोस्टर लगाया है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-12 17:52 IST

तो क्या वरुण गांधी BJP से दूर हो रहे हैं? (Social media)

Varun Gandhi Congress Mein : पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर तमाम तरह की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। प्रयागराज में कांग्रेस नेताओं ने उनके (Varun Gandhi Ke Swagat Poster) स्वागत का पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'दुख भरे दिन बीते रे भइया' 'अब सुख आयो रे', इस पोस्टर पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।

बता दें किसानों के मुद्दे को लेकर वरुण गांधी (Varun Gandhi Kisan Protest) लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। जिसके बाद प्रयागराज के दो कांग्रेस नेताओं इरशाद उल्ला और बाबा अभय अवस्थी उनके स्वागत का ये पोस्टर लगाया है।


बीजेपी से बढ़ रही दूरियां

वरुण गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)

ये पोस्टर ऐसे समय लगाए गए हैं जब वरुण गांधी की भाजपा से दूरियां बढ़ रही हैं। वह लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Violence) से लेकर किसानों के मुद्दे पर अपनी पार्टी की राय से उलट अपना पक्ष रख रहे हैं। जो बीजेपी की किरकिरी भी करा रही है। वरुण गांधी के इसी वर्ताव को देखते हुए अब उनके कांग्रेस में आने का पोस्टर सामने आ गया है। वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया गया था।

लखीमपुर खीरी कांड पर किए कई ट्वीट

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार पार्टी लाइन से कुछ हटकर बयान दे रहे हैं। उन्होंने लखीमपुर हिंसा मसले पर भी सीएम योगी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। इसके अलावा घटना का वीडियो शेयर कर भी गुस्सा जाहिर किया था। इससे पहले उन्होंने यूपी सीएम को गन्ने का मूल्य बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था।

बता दें वरुण गांधी तीसरी बार बीजेपी से सांसद हैं, 2009 में पहली बार वह पीलीभीत से सांसद चुने गए थे। 2014 में दूसरी बार सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। तीसरी बार 2019 में वह फिर पीलीभीत से चुनाव लड़े। जीतकर संसद पहुंचे। वरुण की जगह सुल्तानपुर से उनकी मां मेनका गांधी ने चुनाव लड़ा और वह जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News