तो असली पत्नी कौन: जब मंडप पर अचानक पहुंची दूसरी महिला ने दुल्हे को बताया पति, आधी अधूरी रस्मों के बीच रुकी शादी

Raebareli News: शादी की रस्मों के बीच दूसरी महिला आ पहुंची। महिला ने दुल्हे को बताया अपना पति।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-02 16:51 IST

शादी की रस्मों की बीच पहुंची दूसरी महिला ने दुल्हे को बताया पति (social media)

Raebareli News: ऊंचाहार शादी के लिए मंडप सजा हुआ था , चारो ओर खुशियां ही खुशियां थी । दूल्हा और दुल्हन के कदम मंडप की ओर बढ़ रहे कि बीच में एक मासूम बच्ची के साथ पहुंची महिला ने ऐसा कहा कि कदम ठिठक गए और सारी खुशियां काफुर हो गई । मंगलगीत रुक गए , रस्में रुक गई । विवाद शुरू हुआ और पुलिस आ गई ।

बीच में रुकी शादी

यह मामला बुधवार की शाम क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैया धनी गांव में हुआ। शादी कार्यक्रम में आई बारात में नाच गाना हो रहा था । शादी का मंडप सजा हुआ था , इससे पहले कि दूल्हा दुल्हन शादी के मंडप में पहुंचते कि एक मासूम बेटी के साथ मौके पर पहुंची महिला ने कहा कि ये दूल्हा मेरा पति है । महिला के मुंह से इस वाक्य के निकलते ही वहां हड़कंप मच गया और शादी रुक गई । मामला पुलिस के पास पहुंच गया । शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई ।

महिला का कहना था कि धीरज उसका पति है

ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी गांव निवासी शंकर गुप्ता ने अपनी पुत्री सीमा देवी की शादी सलोन थाना क्षेत्र के मटका गाँव निवासी सूरजपाल अग्रहरि के पुत्र धीरज अग्रहरि से तय की थी। एक दिसंबर को शंकर के घर पर धीरज बारात लेकर आया था।बताते हैं कि रस्म अदायगी की तैयारियां चल रही थी । इसी बीच कार से एक मासूम बेटी को लेकर एक महिला ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया । महिला का कहना था कि धीरज उसका पति है । इसके बाद शादी की सारी रस्में रुक गई । रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी पक्षों को कोतवाली लाई । जहां मामले का निपटारा किया जा रहा है ।

धीरज ने महिला को पहचानने से किया इनकार

बताया जाता है कि महिला भदोही जनपद की रहने वाली है । उसकी शादी हो चुकी है किन्तु वह पति से अनबन होने के कारण वह अलग रहती है । धीरज का परिवार मुंबई में रहकर व्यवसाय करता है । वहीं पर धीरज की महिला से मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम हो गया । उसके बाद दोनों में संबंध बन गए । महिला का कहना है कि धीरज ने उसके साथ शादी की है , जबकि धीरज शादी से इंकार कर रहा है । इधर अब कन्या पक्ष धीरज से शादी नहीं करना चाहता है । कन्या पक्ष धीरज के परिजनों से अपने खर्च वापस लेना चाहता है । जिसका मामला कोतवाली में निपटाया जा रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि विवाद की सूचना पर उभय पक्षों को कोतवाली लाया गया है । जहां बातचीत के द्वारा मामले का निपटारा किया जा रहा है । अभी तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है ।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News