Raebareli News: चचेरे भाई को ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया मारने का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
Raebareli News: बीती रात वह अपने घर के बाहर आग ताप रहा था तभी उनके चचेरे भाई गुलाबचंद ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।;
Raebareli News: रायबरेली में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे ज़िंदा जलाकर मारने का प्रयास किया है। घटना में गंभीर रूप से झुलसे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
इस वजह से किया भाई ने मारने का प्रयास
मामला सलोन थाना इलाके के अता नगर गांव का है। यहां के रहने वाले मातादीन प्रजापति मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं। इन दिनों वह घर बनवाने के लिये अपने पैतृक गांव आये हुए हैं। बीती रात वह अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे तभी उनके चचेरे भाई गुलाबचंद ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। तपते की आग से भड़के शोलों की चपेट में आकर मातादीन गंभीर तौर पर झुलस गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गुलाब चंद्र की पत्नी ने उसे छोड़कर 2017 में मातादीन से विवाह कर लिया था। गुलाब चंद इसी बात से रंजिश मानता था। उधर पुलिस ने सूचना पाते ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गुलाब चंद को हिरासत में ले लिया है।
प्रदीप कुमार... सीओ, सलोन ने बताया कि थाना सलोन के क्षेत्र के अंता नगर में एक घटना हुई, जिसमें माता दीन जो आग ताप रहे थे उनके ऊपर कोई ज्वलन सील प्रदार्थ फेक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। तत्काल पुलिस द्वारा उनको सीएससी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया, उसका इलाज किया जा रहा है। और उनके भाई के द्वारा तहरीर दी गई है ।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।