UP Politics News: रायबरेली से अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां

UP Politics News: समाजवादी पार्टी के जिले स्तर के नेताओ ने तैयारियां शुरू कर दी है। अखिलेश यादव जिले की 6 विधानसभाओ में दौरे के लिए दो दिन प्रवास करेंगे और 18 दिसम्बर की शाम को वो लखनऊ के लिए रवाना होंगे।;

Report :  Narendra Singh
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-16 17:14 IST

अखिलेश यादव (फोटो- न्यूजट्रैक)  

UP Politics News: यूपी में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का क्षेत्रो में ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी पूरे राज्य में विजय रथ लेकर जनता को लुभाने व विधानसभा चुनावों (assembly elections) में अपना परचम लहराने के लिए निकल पड़े है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वो कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में आमद करेंगे।

उनके दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के जिले स्तर के नेताओ ने तैयारियां शुरू कर दी है। अखिलेश यादव जिले की 6 विधानसभाओ में दौरे के लिए दो दिन प्रवास करेंगे और 18 दिसम्बर की शाम को वो लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ से विजय रथ लेकर जिले के चूरूवा बॉर्डर से प्रवेश करेंगे और जगह जगह पर सपाइयों द्वारा उनके स्वागत की तैयारी की गई है।

अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

बछरांवा विधानसभा में वो पहली जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वो हरचंदपुर विधानसभा के गुरुबक्शगंज कस्बे में दूसरी जनसभा और उसके बाद सरेनी विधानसभा के लालगंज कस्बे में जनसभा करेंगे इसके साथ ही अखिलेश यादव का जगह जगह स्वागत का कार्यक्रम भी है। सपा मुखिया लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरे दिन अखिलेश यादव सदर विधानसभा के मुंशीगंज कस्बे में जनसभा करेंगे उसके बाद वो ऊंचाहार विधानसभा में एक जनसभा को सम्बोधित कर सलोन विधानसभा में एक जनसभा करने के बाद सूची में उनका स्वागत होगा और वो रायबरेली शहर होते हुए हरचंदपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Tags:    

Similar News