Raebareli News: 6 दिन से सूरज नहीं निकला, ठंडक और गलन के साथ शीतलहर के कहर से कांपे लोग

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश, शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए अधिकारियों को भ्रमण शील रहकर कर व्यवस्थाएं सुधारने को कहा गया।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-06 07:48 IST

raebareli mausam news (social media)

Raebareli News:रायबरेली 6 दिन से लगातार सूर्य ना निकलने पर ठंडक और गलन शीतलहर के कहर, से लोग घरों से निकलने को मजबूर वही शीत लहर को लेकर,जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन पर शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए अधिकारियों को भ्रमण शील रहकर कर व्यवस्थाएं सुधारने का दिया निर्देश उपजिलाधिकारी लालगंज नवदीप शुक्ला के ने शीत लहर व ठंड से बचाव हेतु तहसीलदार लालगंज शंभूशरण पाण्डेय ने तहसील लालगंज स्थित रैन बसेरों व (नगर पंचायत लालगंज व गेंगासों) व ग्राम सेमरपहा स्थित अस्थाई गौशाला का, भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गोवंशों को बचाने के लिए अलाव, व चारे भूसे का पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिया व रैन बसेरा में साफ-सफाईव बिस्तरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, सेमरपहा अस्थाई गौशाला निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को गौवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए तिरपाल व अलाव जला कर गोवंशों को देखभाल करें, बेहटा चौराहा, तहसील परिसर, दोसडका चौराहा, गेंगासों कासिंग व गेंगासों मु० का निरीक्षण, करने पर मौके पर अलाव जलता, मिला वही गरीबों को कम्बल भी वितरण किया गया।


जिला अधिकारी के निर्देश के बाद ठंड को लेकर एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन ठंड से निपटने के लिए तीन दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था सदर तहसील प्रशासन व नगर पालिका के सहयोग से लगभग 40 जगहों पर जलते मिले अलाव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल, शर्मा ने बताया कि शहर क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है और नगर पालिका स्वर्ण सिंह के देखभाल और तहसील प्रशासन के सहयोग से अलाव की पर्याप्त व्यवस्था है अगर कहीं भी कोई दिक्कत होती है तो तत्काल वहां पर भी अलाव,जलाने का काम किया जाएगा और जरूरतमंदों को कंबल भी दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News