अयोध्या मामला: CBI को 253 गवाहों के बयान अभियुक्तों के वकीलों को सौंपने का आदेश
लखनऊ: अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई को अभियुक्तगणों पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य के वकीलों को अब तक परीक्षित (क्रॉस एक्सामिन) किए गए 253 अभियोजन गवाहों के गवाहियों की प्रति नियमानुसार उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
बता दें, कि इनमें से 196 गवाहों को सीबीआई ने लखनऊ की विशेष अदालत में परीक्षित कराया था। जबकि, 57 को रायबरेली की कोर्ट में पेश किया था।
अभियुक्तों के वकीलों ने मांगी थी बयानों की प्रति
आडवाणी सहित अन्य के वकीलों ने एक अर्जी पेश कर सीबीआई से अब तक पेश किए गए गवाहों की सूची व उनके बयानों की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की थी। ताकि इन गवाहों से जिरह की जा सके। सीबीआई ने अब तक परीक्षित कुल 253 गवाहों की सूची अभियुक्तगणों के वकीलों को उपलब्ध करा दी है।
सीबीआई का गवाह नहीं हो सका पेश
दूसरी ओर, बुधवार को सीबीआई का गवाह पेश नहीं हो सका। कोर्ट ने उसे गुरुवार को गवाही के लिए तलब किया है।