Ayodhya Deepotsav 2022: छठे दीपोत्सव की तैयारियां तेज, कहा- प्रमुख स्थानों पर लगेगी एलईडी
Ayodhya Deepotsav 2022: छठे दीपोत्सव को भव्यता बनाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियों से अवगत कराया।;
Ayodhya Deepotsav 2022: पावन नगरी अयोध्या में आयोजित हो रहे छठे दीपोत्सव को भव्यता एवं मनोरंजन बनाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार एवं सूचना निदेशक शिशिर द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर एलईडी की स्थापना दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण इन एलईडी पर की जायेगी, जिससे कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु लुप्त उठा सकते है और कोविड 19 वैश्विक महामारी एवं संचारी रोगों को दृष्टिगत रखते हुये एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न एकत्रित हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगाई गई है।
इन जगहों पर की जाएगी एलईडी स्थापित
उन्होंने बताया कि अयोध्या के रामघाट चैराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चैराहा, उदया चैराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चैक बाजार, फतेहगंज चैराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चैराहा, रायबरेली रोड चैराहा, देवकाली बाईपास चैराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चैराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चैराहा एवं हनुमानगढ़ी चैराहा अयोध्या कैंट में एलईडी स्थापित की जायेगी।
अयोध्या में नगर निगम, साकेत पेट्रोल पम्प, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है उसको भी सूचना निदेशक ने दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से चलाने हेतु निर्देश दिया था, इस पर पूरे दीपोत्सव के कार्यक्रम को प्रसारित किया जायेगा। साथ ही साथ सूचना निदेशक ने यह भी बताया है कि दीपोत्सव के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य महत्वपूर्ण चैनलों द्वारा किया जायेगा। इसके लिए अंतिम रूप से कार्यरूप देने की कार्यवाही जारी है।
22-23 अक्टूबर को 1800 कलाकार करेंगे रामलीला व कार्यक्रम प्रस्तुति
संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष 8 देशों तथा 10 प्रदेशों की रामलीला/रामायण बैले और विभिन्न प्रदेशों की लोकनृत्यों की प्रस्तुति होगी। 22-23 अक्टूबर को इण्डोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैण्ड, रूस, फिजी, ट्रिनिडाड एण्ड टोबैगो व नेपाल देश के लगभग 120 अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार विदेशी रामलीला व रामायण बैले की प्रस्तुति करेंगे तथा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, ओड़िसा, तमिलनाडु व झारखण्ड के विभिन्न प्रदेशों लगभग 1800 कलाकार रामलीला व कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगे।
राम की पैड़ी पर दीपक जलाए जाने की कवायद शुरू
राम की पैड़ी पर 18 लाख से ज्यादा दीपक पहुंचे। रुई की बत्ती कपूर और माचिस की आपूर्ति का काम पूरा हो गया। कल से राम की पैड़ी पर दीपक बिछाए जाएंगे। दीपक में 40 एमएल तेल आएगा, ताकि 15 मिनट दीपक जल सके। 22000 वालंटियर सुरक्षित ढंग से तेज गति से दीपोत्सव का प्रज्वलन कर सके। मोमबत्ती और लकड़ी से मिलाकर स्टिक बनाया जा रहा है। 22 अक्टूबर को दीपक को बिछाने का काम पूरा किया जाएगा। 23 अक्टूबर को दीपक में बाती और तेल डाली जाएगा। अवध विश्वविद्यालय ने दीपक जलाने की तैयारी पूरी की है।