Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः तमिलनाडु से भेजी गईं 42 घंटियां, एक का वजन है 2 टन

Ram Mandir: रविवार को तमिलनाडु से अयोध्या के राम मंदिर के लिए 42 घंटियां भेजी गईं। ट्रक पर रखी गई घंटियों का वजन 2 से 2.5 टन है। इसके साथ ही पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बहुत सी छोटी घंटियों को भी भेजा गया।

Newstrack :  Network
Update:2023-12-24 17:41 IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः तमिलनाडु से भेजी गईं 42 घंटियां, एक का वजन है 2 टन: Photo- Social Media

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। यहां आने वाले राम भक्तों के लिए अयोध्या को तैयार किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देश विदेश से मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मंदिर निर्माण के पहले चरण को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इस बीच रविवार को तमिलनाडु से अयोध्या के राम मंदिर के लिए 42 घंटियां भेजी गईं। ट्रक पर रखी गई घंटियों का वजन 2 से 2.5 टन है। इसके साथ ही पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बहुत सी छोटी घंटियों को भी भेजा गया।

लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे

राम मंदिर के लिए घंटियों को भेजे जाने से पहले उन घंटियोकं की पूजा की गई। पंडितों ने पूरे विधि-विधान से घंटियों की पूजा की और माला पहनाया। इस दौरान आम लोगों ने भी घंटियों की पूजा की। लोग इस बात से काफी उत्साहित दिखें कि तमिलनाडु में बनी घंटियों को राम मंदिर में लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है। यूपी की योगी सरकार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने में जुटी है। खुद सीएम योगी भी तैयारियों का जायजा समय समय पर लेते रहे हैं। राम मंदिर को भव्य आकार दिया जा रहा है। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा रखा है। राम की नगरी में आने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है। राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने काफी तैयारी की है।

Tags:    

Similar News