Ayodhya Traffic Diversion: राम नगरी में आज से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, ट्रैफिक पुलिस ने किया यातायात डायवर्जन
Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या ट्रैफिक पुलिस ने परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन किया है। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
Ayodhya Traffic Diversion: रामनगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज यानी कि 20 नवंबर को देर रात से शुरू होगी, जो 21 नवंबर की रात्रि 11:38 तक चलेगी। पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर को रात 9:25 से 23 नवंबर की शाम 7:21 तक होगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर 3:11 से शुरू होकर 27 नवंबर की दोपहर तक चलेगा। इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। अयोध्या ट्रैफिक पुलिस ने परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन किया है। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
जानें कहां से जा सकेंगें और कहां से नहीं
1. अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें।
2. टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
3. देवकाली बाईपास से दर्षननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
4. अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
5. मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
6. सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढी़ व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
7. गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
8. उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
9. साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
10. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा/बूथ नम्बर-4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
11. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेंष प्रतिबन्धित रहेगा।
12. लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा।
14. शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें।
15. जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।