Milkipur By Election: मिल्कीपुर सीट से भाजपा बनाएगी सुरेंद्र कुमार रावत को उम्मीदवार? सियासी गलियारों में चर्चा तेज
Milkipur By Election: राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत को उम्मीदवार घोषित कर सकती है।;
Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर सीट को विपक्ष के कब्जे से निकालने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस विधानसभा सीट पर फतह हासिल करने की कमान संभाल रखी है। उन्होंने अपने कैबिनेट के छह मंत्रियों को मिल्कीपुर का टास्क दे रखा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने अयोध्या से सांसद अवधेष प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से उम्म्मीदवार घोषित कर रखा है।
सपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद इस सीट को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। वहीं अभी तक भाजपा ने इस सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म है। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत को उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी डालने के बाद इस चर्चा को और भी ज्यादा हवा मिल गयी है। सुरेंद्र कुमार रावत ने सेवानिवृत्ति के ढाई माह पहले वीआरएस की अर्जी डाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार रावत मिल्कीपुर सीट से भाजपा की ओर से दावेदारी कर सकते हैं। सुरेंद्र रावत ने शासन को भेजे गये पत्र में पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है।
वहीं यह भी चर्चा है कि मिल्कीपुर सीट से बाबा गोरखनाथ को भाजपा मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा सोहवल से विधायक रह चुके रामू प्रियदर्शी के नाम की भी सियासी गलियारों में चर्चा तेजी से चल रही है। मिल्कीपुर सीट पर जातिगत समीकरण के आधार पर भारतीय जनता पार्टी नए और बड़े वोट बैंक का चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान असीम अरूण और राजेश्वर सिंह ने पुलिस सेवा से वीआरएस लिया था। इनमें असीम अरूण योगी सरकार में मंत्री और राजेश्वर सिंह विधायक हैं।
सरकारी सेवा के बाद सियासी पारी की तैयारी
वर्तमान में लखनऊ परिक्षेत्र में उप परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार रावत परिवहन विभाग में 31 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके है। वह उनके वीआरएस की मांग करने और भाजपा की ओर से उम्मीवार घोषित होने की चर्चाओं से यह माना जा रहा है कि जल्द ही वह सरकारी सेवा के अपनी सियासी यात्रा की शुरूआत कर सकते हैं।