Milkipur By Election: कौन हैं संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी, जिसे आजाद समाज पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से बनाया उम्मीदवार
Milkipur By Election: भाजपा और सपा के बाद सांसद चंद्रषेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने भी मिल्कीपुर सीट के लिए प्रत्याषी के नाम का ऐलान कर दिया है।;
Milkipur By Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले पांच फरवरी को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने इस सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बुधवार को भाजपा और सपा के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने भी मिल्कीपुर सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आजाद समाज पार्टी ने संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया। वहीं सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।
कौन हैं संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी?
मिल्कीपुर सीट से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी समाजवादी पार्टी के बागी नेता है। कभी वह सपा का अहम चेहरा और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेहद करीबी थे। हाल ही संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी ने अपने 500 समर्थकों के साथ सपा का दामन छोड़ दिया था।
सपा को छोड़ने वाले संतोष कुमार ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया था। संतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अवधेश प्रसाद ने सांसद बनने के बाद उन्हें मिल्कीपुर सीट से सपा का टिकट दिलाने का वादा किया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपने वादे से मुकर गये और अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिला दिया।
ऐसे में अब आजाद समाज पार्टी की तरफ से मिल्कीपुर चुनाव के मैदान में उतरे संतोष कुमार सपा की मुश्किल बढ़ा सकते हैं। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने उपचुनाव से किनारा कर लिया है। कांग्रेस जहां इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन करेगी। वहीं बसपा ने उपचुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।
मिल्कीपुर सीट 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हो गयी थी। बीते साल उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को सात सीटों पर विजयश्री मिली थी। वहीं सपा केवल दो सीटें ही जीत सकी थी। माना जा रहा है कि मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा।