Ayodhya News: राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, जानें क्यों लिया गया यह निर्णय

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सत्येंद्र दास की उम्र और उनके सम्मान के बराबर कोई शख्स नहीं है।;

Update:2025-03-17 15:45 IST

ram mandir 

Ayodhya News: राम मंदिर में अब कोई भी मुख्य पुजारी नहीं होगा। अब तक राम मंदिर में मुख्य पुजारी रहे आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद ट्रस्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। महंत सत्येंद्र दास का बीते माह 12 फरवरी को निधन हो गया था। तभी से मुख्य पुजारी कौन होगा। उसकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे थे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सत्येंद्र दास की उम्र और उनके सम्मान के बराबर कोई शख्स नहीं है। वह काफी लंबे समय तक हनुमानगढ़ी के महंत रहे हैं। राम मंदिर के मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर चंपत राय ने कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास से इस विषय में छह माह पूर्व ही पूछ लिया गया था। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब राम मंदिर कोई भी मुख्य पुजारी नहीं होगा।

चंपत राय ने कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास के आयु और उनके सम्मान जैसा अभी कोई नहीं है। न ही कोई इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत ही रहा है। उल्लेखनीय है कि आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से ही भगवान श्रीराम की सेवा में लगे हुए थे। उस समय उन्हें केवल सौ रुपए प्रति माह की दिया जाता था। महासचिव चंपत राय ने आगे कहा कि आज जो भी लोग हैं। उनकी आयु एक जैसी ही है और सत्येंद्र दास की तरह कोई विद्वान भी नहीं है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि अब राम मंदिर में मुख्य पुजारी अतिश्योक्ति ही होगी।

सत्येंद्र दास ने 1958 में ही छोड़ दिया था घर

यूपी के संतकबीर नगर जनपद के रहने वाले आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर आंदोलन से प्रभावित होकर साल 1958 में ही घर छोड़ दिया था। वह साल 1992 में बाबरी विध्वंस के समय रामलला को गोद में लेकर भाग गये थे। सत्येंद्र दास ने लगभग 34 सालों तक रामजन्मभूमि में मुख्य पुजारी रहकर सेवा करते रहे। 12 फरवरी को 80 साल की उम्र में सत्येंद्र दास का लखनऊ के एसपीजीआई अस्पताल में निधन हो गया था। आचार्य सतेंद्र दास को अयोध्या में ही सरयू नदी में जल समाधि दी गई थी।

Tags:    

Similar News