Ayodhya News: उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट की हुई बैठक, पत्रकारों को हर प्रकार का सहयोग देने का मिला आश्वासन
Ayodhya News" चुने गए अध्यक्ष प्रोफेसर के एम सिंह ने प्रेस क्लब और पत्रकारों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया और वहीं पर महामंत्री अमित मिश्रा ने भी संगठन को मजबूत करने और पत्रकार के लिए लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।;
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में सिविल लाइन में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट शाखा अयोध्या की बैठक में उपस्थित सर्वसम्मत पूर्व अध्यक्ष कृपा शंकर पांडे एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर के एम सिंह के साथ एन यू जे के राष्ट्रीय महामंत्री चुने जाने त्रियुग नारायण तिवारी को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।
वहीं बैठक में उपस्थित महामंत्री अमित कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष मनोज पांडे, कृपा शंकर तिवारी, प्रदीप पाठक, विवेकानंद पांडे, प्रशांत शुक्ला, संयुक्त मंत्री नरेंद्र देव पांडे, राजेश कपूर, बृजेश कुमार, अजय कुमार त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी, पवन निषाद, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी के सदस्य जेपी तिवारी, वी एन दास, त्रियुग नारायण तिवारी, जयप्रकाश सिंह, त्रिलोकी नाथ दुबे, ओम प्रकाश सिंह, नाथ बख्श सिंह, मधुकर पांडे, कृपा शंकर पांडे, ईदू भूषण पांडे, बृजेश कुमार सिंह, विवेकानंद पांडे बनाए गए अध्यक्ष एवं पदाधिकारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संगठन को मजबूत करने का दिया आश्वासन
चुने गए अध्यक्ष प्रोफेसर के एम सिंह ने प्रेस क्लब और पत्रकारों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया और वहीं पर महामंत्री अमित मिश्रा ने भी संगठन को मजबूत करने और पत्रकार के लिए लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।
बैठक में संजय रस्तोगी राजेश पांडे आनंद स्वरूप गॉड, जयप्रकाश सिंह, त्रियुग नारायण तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।