Ramotsav 2024: 27 दिन में तीसरी बार रामनगरी पहुंचे सीएम योगी

Ramotsav 2024: हनुमानगढ़ी-रामलला के किए दर्शन-पूजन, लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी, मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का भी लिया जायजा। बच्चों से पूछा हालचाल, रोड शो के रास्तों को किया अवलोकन। पीएम के आगमन से पहले सीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा

Update:2023-12-29 16:09 IST

CM Yogi in Ayodhya (Pic:Newstrack)

Ramotsav 2024:  पीएम मोदी के आमगन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी अयोध्या हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पर उन्होंने दर्शन व पूजन किया। सीएम योगी ने रामलला के भी दर्शन कर पूजन किए। संकट मोचन हनुमान व रामलला के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की।

इसके पहले रामकथा हेलीपैड पहुंचने पर सीएम योगी का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस माह में मुख्यमंत्री का तीसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री 2 दिसम्बर और 21 दिसंबर को अयोध्या आए थे।

लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी, बच्चों से पूछा हाल

सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक पहुंचकर यहां की खुबसूरती को निहारा। लता मंगेशकर चौक को काफी शानदार ढंग से सजाया गया है। सीएम योगी ने यहां वीणा संग सेल्फी भी ली। सीएम ने आमजन का अभिवादन किया। इसके बाद रामपथ को देखा। प्रधानमंत्री के आमगन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रामपथ पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से भी सीएम ने हालचाल जाना। सीएम ने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो। यहां जयश्रीराम की गूंज गुंजायमान रही।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। सीएम ने पीएम के आगमन के पहले यहां पहुंचकर वास्तुस्थिति देखी। यहां रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की कमी न हो। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खूबसूरती का किया दीदार

30 दिसंबर 2023 (शनिवार) की तिथि अयोध्या के लिए स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सौगात अयोध्या को देंगे। इसके पहले शुक्रवार को सीएम ने यहां का दौरा कर खूबसूरती का दीदार किया। साथ ही इस आयोजन को लेकर अफसरों को विशेष निर्देश भी दिए। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह आदि मौजूद रहे।


प्राण प्रतिष्ठा होने वाली मूर्ति का हुआ चयन-

निर्माण समिति और ट्रस्ट की बैठक में आज प्राण प्रतिष्ठित होने वाली मूर्ति का चयन किया गया। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा सहित ट्रस्ट के सदस्यों ने तीन मूर्तियां देखी। जिसमें से एक मूर्ति पर सहमति बनी। अभी प्राण प्रतिष्ठित होने वाली मूर्ति की आधिकारिक घोषणा होना बाकी।

Tags:    

Similar News