Ayodhya News: CM योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अयोध्या, PM दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को धर्मनगरी अयोध्या आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे।

Update:2023-12-29 11:36 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे अयोध्या (सोशल मीडिया)

Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को धर्मनगरी अयोध्या आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को अयोध्या जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के चलते उनकी यात्रा स्थगित हो गयी थी।

मुख्यमंत्री आज (शुक्रवार) दोपहर दो बजे अयोध्या पहुंचेगे। सीएम शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचने पर हनुमानगढ़ी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन करेंगे। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल व रोड शो क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी परखेंगे। मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

एक जनवरी से राम मंदिर उत्सव को अभियान चलाएगी बीजेपी

वहीं भारतीय जनता पार्टी भी राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा ने 1 जनवरी से राम मंदिर उत्सव के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता देश भर के सभी गांवों में घर-घर जाएंगे और दस करोड़ परिवारों को अयोध्या में राम मंदिर के लिए दीया लाइटिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ’सिंह द्वार’ के सामने से भव्य अभिषेक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लाखों भक्तों के आने की संभावना जतायी जा रही है।

Tags:    

Similar News