Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित बंधुओं की विभिन्न श्रेणियाँ

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित बंधुओं की विभिन्न श्रेणियाँ

Newstrack :  Network
Update:2024-01-14 21:02 IST

22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित बंधुओं की विभिन्न श्रेणियाँ: Photo- Social Media

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित बंधुओं की विभिन्न श्रेणियाँ

● हुतात्मा कारसेवकों के परिवार के सदस्य ।

● आंदोलन के पुरोधाओं के परिवार के सदस्य ।

● न्यायिक प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों का समूह ।

● 150 से अधिक परंपराओं के साधु संत, कथाकार, मठ-मंदिरों के ट्रस्टी, पुजारी आदि ।

● नेपाल से संत समाज के प्रमुख लोग ।

● जैन, बौद्ध,सिख समाज के बंधु (भारतीय मत पंथों के प्रतिनिधि) ।

● प्रमुख दानकर्ता ।

● जनजाती समाज के प्रमुख लोग ।

● घुमंतू जाती तथा अन्य जनजाती के लोग।

● अनुसूचित समाज के प्रमुख लोग (उदाहरण के लिए अंबेडकर जी, जगजीवन राम जी, काशीराम जी के परिवार के सदस्य) ।

● प्रसिद्ध समाचार पत्रों/न्युज चैनलों के प्रमुख व्यक्ति ।

● स्वयंसेवी संगठन, नोबल पुरस्कार, भारत रत्न, परमवीर चक्र, पद्म सम्मान, इत्यदि से सम्मानित बंधु भगिनी ।

● सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय (तीन) तीनों सेनाओं के सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष,पूर्व राजदूत, विभिन्न प्रमुख पदों पर रहे प्रशासनिक/पुलिस सेवा के अधिकारी ।

● प्रमुख शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी, कवि,कलाकार,साहित्यकार,किसान,मज़दूर,खिलाड़ी इत्यादि।

● प्रमुख राजनैतिक दलों के अध्यक्ष।

● अयोध्या जनपद से सभी दलों के स्थानीय जन प्रतिनिधि।

● उद्योजक, उद्योगपति एवं उद्यमी ।

● इसके अतिरिक्त पचास देशों से भारतीय समाज के 55 लोग । 

Tags:    

Similar News