Milkipur By Election: मिल्कीपुर में रिकॉर्डतोड़ मतदान, 65.35 फ़ीसदी पड़े वोट

Milkipur By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2025-02-05 15:34 IST

Milkipur By Election Voting Live

Milkipur By Election: शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था। कांग्रेस और *हुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाए रखी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। बाद में, 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

Live Updates
2025-02-05 12:48 GMT

मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने आरोप लगाया, "चुनाव में धांधली की जा रही है। हम 70 से 80 हजार वोटों से जीत रहे थे, लेकिन अब यह आंकड़ा घट सकता है। फिर भी, हम चुनाव जीतेंगे।"

2025-02-05 11:40 GMT

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट डालने के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद से बूथ कैप्चरिंग हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया, "सब कुछ सबकी आंखों के सामने हो रहा है, वोटिंग के दौरान दिनभर इतनी शिकायतें आई हैं कि सभी परेशान हो चुके हैं।

2025-02-05 10:59 GMT

उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, मिल्कीपुर का चुनाव NDA प्रत्याशी के पक्ष में है। विपक्षी दलों में हताशा और निराशा का माहौल है।

2025-02-05 10:32 GMT

लखनऊ स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय में सपा का एक डेलिगेशन पहुंचा है। इस दौरान सपा के एक नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 11 बजे तक चुनाव प्रक्रिया सही तरीके से चल रही थी, लेकिन उसके बाद समाजवादी पार्टी के एजेंटों को बूथ से बाहर निकाल दिया गया।

2025-02-05 10:22 GMT

सपा चीफ अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा। सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है। 


2025-02-05 10:07 GMT

मिल्कीपुर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 57.13% मतदान हुआ।

2025-02-05 09:28 GMT

अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुये लिखा, ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा। सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले।


2025-02-05 09:25 GMT

सपा मीडिया सेल ने X पर आरोप लगाते हुए कहा, "अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में हरंटीनगंज एसडीएम अमित जायसवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ पर जाकर फर्जी वोट डलवा रहे हैं। वे खुद भी वोट डाल रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों से भी वोट डलवा रहे हैं।"

2025-02-05 09:17 GMT

अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने अवधेश प्रसाद के बारे में कहा, "सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। 1 बजे तक 45.64% मतदान हो चुका है। सभी अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं। सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा जो भी शिकायतें की जा रही हैं, उनकी जांच की गई है, लेकिन किसी भी शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।"

2025-02-05 08:17 GMT

Mata Prasad Pandey Bayan: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा नेता माता प्राद पांडेय ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद जानती है कि वह चुनाव हार रही है। चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वे लोगों को वोट नहीं देने दे रहे हैं। यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है। कर्मचारी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के हटा रहे हैं। पुलिस प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है। 

Tags:    

Similar News