Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर में सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Milkipur By Election Voting Live: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।;
Milkipur By Election Voting Live: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। 414 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान खत्म होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सके। इस उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि मिल्कीपुर की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने के फोटो पोस्ट कर लिखा, 'चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।'
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 2 घंटे में 13 फीसदी मतदान हुआ है।
Milkipur By Election Voting Live: रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने अपने पोलिंग बूथ घटौली में मतदान किया।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से यह पोस्ट किया गया है कि बूथ संख्या 61 पर ईवीएम खराब होने की उन्हें सूचना मिली है। इसीलिए चुनाव आयोग इसे लेकर संज्ञान ले। ताकि मतदान सुनिश्चित हो सके।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद बूथों पर मतदाताओं की कतार लंबी होती जा रही है। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
Milkipur By Election Voting Live: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने घर पर मतदान से पहले पूजा अर्चना की।
Milkipur By Election Voting Live: अजीत प्रसाद (सपा) साइकिल, चन्द्रभानु पासवान (भाजपा) कमल, राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) ऑटो रिक्शा, सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)) आरी, संतोष कुमार सूरज चौधरी (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली, निर्दलीय अरविंद कुमार हाथ गाड़ी, कंचनलता द्वार घंटी, भोलानाथ (कांग्रेस बागी) अंगूठी, वेद प्रकाश फुटबॉल खिलाड़ी और संजय पासी कैमरा चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे हैं।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव के बीच ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सावधानी से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक़ को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी!
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि बूथ संख्या 2, 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया गया। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है। इसके साथ ही निष्पक्ष वाटिंग की मांग की गई है।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से चन्द्रभानु पासवान चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सपा ने अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।