Ram Mandir: राम जन्मभूमि ट्रस्ट की महत्पूर्ण बैठक आज, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला
Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में 22 जनवरी हो मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें यह भी तय हो सकता है कि रामलला की कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में लगाई जाएगी।;
Ram Mandir (Social Media)
Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा और रामलला की मूर्ति लेकर आज यानी गुरुवार (28 दिसंबर) को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक जन्मभूमि ट्रस्ट के ऑफिस में ही होगी। इसके लिए ट्रस्ट के सभी 15 सदस्यों को बुलाया गया है। अध्यक्ष नृत्य गोपाल दस, महासचिव चंपत राय समेत सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में रामलला की मूर्ति पर हो सकता है फैसला
जानकारी के मुताबिक बैठक में 22 जनवरी हो मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें यह भी तय हो सकता है कि रामलला की कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में लगाई जाएगी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की जो मूर्ति विराजित होगी, उसे चुनने के कुछ पैमाने तय हुए हैं। राम मंदिर के लिए तीन शिल्पकारों ने 3 मूर्तियां बनाई हैं। इनमें दो मूर्तियां श्याम शिला और एक सफेद संगमरमर की है। इन्हीं तीनों में एक मूर्ति का चुनाव आज किया जा सकता है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले अयोध्या मेँ अलर्ट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले प्रसाशन अलर्ट हो गया है। संसद की सुरक्षा मेँ चूक की घटना के बाद पीएम के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दिन वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम नगर भ्रमण भी करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पीएम के दौरे के लिए हो रही तैयारियों का जायजा भी लेंगे। पीएम के अयोध्या दौरे के साथ-साथ राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों भी जोर-शोर से चल रही हैं।