Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू, आज पांच घंटे चलेगी पूजा

Ram Mandir: श्री राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विशेष अनुष्ठान पूजा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गई है।ये लगभग अगले 5 घंटे तक चलेगी।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-01-16 04:45 GMT

Ram Mandir (Social Media)

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। अयोध्या में सुबह साढे 9 बजे से पूजा शुरू हो गई है, ये लगभग पांच घंटे तक चलेगी। अनुष्ठान के पहले दिन प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन का कार्यक्रम होगा। सबसे पहले प्रायश्चित पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।

क्या होती है प्रायश्चित पूजा?

प्रायश्चित पूजा वह विधि होती है, जिसमें शारीरिक आंतरिक मानसिक और बाह्य इन तीनों तरीके का प्रायश्चित किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार बाह्य प्रायश्चित के लिए स्नान की 10 विधियां हैं. इसमें लोग पंच द्रव्य के अलावा भस्म समेत कई औषधीय सामग्रियों से स्नान करते हैं।

क्या है कर्म कुटी पूजा?

विशेषज्ञों के मुताबिक कर्म कुटी का मतलब यज्ञशाला पूजन है। यज्ञशाला की पूजन शुरू होने से पहले लोग हवन कुंड या बेदी की पूजा करते हैं. इस दौरान भगवान विष्णु की एक छोटी सी पूजा की जाती है. उसके बाद ही हम उस विधि को पूजा के लिए अंदर ले जाते हैं. हर क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है. उस पूजा का अधिकार मिलने के बाद हम अंदर जाते हैं और पूजा करते हैं।

पांच घंटे चलेगी पूजा

आपको बता दें कि प्रायश्चित्त की पूजा करने में कम से कम 2 घंटे का समय लगता है और विष्णु पूजा के लिए भी उतना ही समय लगता है. यानी मंगलवार की पूजा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और करीब 5 घंटे तक चलेगी। इस पूजा में 121 ब्राह्मण बैठेंगे।  

Tags:    

Similar News