लखनऊ : एनेक्सी में गुरुवार को उस समय हड़़कंप मच गया, जब सीएम अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई यूपी कैबिनेट मीटिंग खत्म कर बाहर आए सपा सरकार में काबीना मंत्री आजम खान को पता चला कि उनकी गाड़ी खराब है। जब यह बात आजम खान को पता चली तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि कोई बात नहीं हम पैदल ही चले जाएंगे।
यह कहते ही उन्होंने पैदल चलना शुरू कर दिया। आजम खान को पैदल जाते देख आला अधिकारी सकते में आ गए। आजम खान के सुरक्षा अधिकारियों के माथे पर पसीने छूट गए। आनन-फानन में सभी गाड़ी को बनाने का प्रयास करने लगे लेकिन गाड़ी थी कि स्टार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही थी।
यह भी पढ़ें ... CM बोले- मुख्तार पर मानेंगे मुलायम की बात, मौर्या से हैं अच्छे संबंध
कई मंत्रियों के आग्रह पर भी नहीं माने आजम
आजम खान को पैदल जाता देख परिवहन राज्य मंत्री यासिर शाह ने उन्हें अपनी गाड़ी में चलने का आग्रह किया लेकिन आजम खान कहां मानने वाले थे और उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कोशिश की और आजम खान को अपनी गाड़ी़ी में बैठाने के लिए वह खुद गाड़ी से नीचे उतर आए लेकिन आजम खान की जिद्द के आगे भला कहां किसी की चलने वाली थी और आजम खान ने राम गोविंद चौधरी से भी मना कर दिया। तभी अधिकारी एसपी सिंह आए और उन्होंने फोन करके तुरंत एक दूसरी गाड़ी बुलाई, जिसपर आखिरकार आजम खान ने जाने की हामी भर दी और गाड़ी पर बैठकर अपने आवास चले गए।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]