Azamgarh news :जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार, प्रगति में सुधार लाने का दिया निर्देश
Azamgarh News: जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसील के अन्तर्गत सभी लेखपालों को गांव आवंटित कर प्रति लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 किसान रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य निर्धारित करें।;
Azamgarh News: 5 जनवरी जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में किसान रजिस्ट्री के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसान रजिस्ट्री में जनपद की खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसील के अन्तर्गत सभी लेखपालों को गांव आवंटित कर प्रति लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 किसान रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य निर्धारित करें।
इसके अतिरिक्त तहसील अन्तर्गत संचालित जन सेवा केन्द्रों के संचालकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि वे अधिक से अधिक किसान रजिस्ट्री कराएं। कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रीय कार्मिक भी अपने क्षेत्र के कम से कम 10 किसानों की किसान रजिस्ट्री सीएससी केन्द्र अथवा स्वयं मोड से प्रति कार्मिक बनवाएं। सम्बन्धित कार्मिक ग्राम पंचायत में किसान रजिस्ट्री के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को इसके लाभ के बारे में जागरूक भी करेंगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी दो-तीन दिनों में किसान रजिस्ट्री के सम्बन्ध में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फार्म रजिस्ट्री की घोषणा ग्राम सभा में करायें तथा फार्म रजिस्ट्री का कार्य ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
जन सेवा केन्द्रों के जिला प्रबन्धक जितेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित समस्त जन सेवा केन्द्रों से प्रतिदिन कम से कम 10 किसान रजिस्ट्री अवश्य करायें। ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबन्धक शरद यादव को निर्देशित किया गया कि वे जिला प्रबन्धक सीएससी से सीएससी वार बनायी गयी किसान रजिस्ट्री की सूचना प्राप्त कर प्रतिदिन हमें प्रेषित करना सुनिश्चित करें, साथ ही तहसीलवार संचालित जन सेवा केन्द्रों की सूची सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायें।
ताकि वह उनकी समीक्षा कर सकें, जिससे किसान रजिस्ट्री बनाने के कार्य में तेजी आ सके। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त एसडीएम/तहसीलदार, समस्त खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, डीपीआरओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं जिला प्रबंधक (सीएससी) आदि उपस्थित रहे।