Azamgarh News :सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से की मदद की गुहार
Azamgarh News: तीन जनवरी को आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के ग्राम पारनकुण्डा, थाना जीयनपुर की दर्जन भर महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और एक शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Azamgarh News: तीन जनवरी को आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के ग्राम पारनकुण्डा, थाना जीयनपुर की दर्जन भर महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और एक शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि ग्राम चौको बाजार में कुछ शातिर ठगों ने उन्हें झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि राजेन्द्र यादव, योगेन्द्र (अधिवक्ता) और बजरंगी यादव जैसे शातिर लोग इलाहाबाद बैंक और जनसेवा केंद्र के नाम पर एक संस्था चला रहे थे, जिसका नाम सर्वोदय फाउंडेशन था। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने गांव-गांव में हजारों फार्म बांटे और महिलाओं से नौकरी के नाम पर पैसे वसूले। हर ग्रामसभा में एक महिला मित्र रखी जाती थी, जो इनसे सात हजार रुपये लेती थी। इसके अलावा, सिलाई मशीन और अन्य सुविधाओं का लालच देकर सैंकड़ों महिलाओं और युवतियों से दो-दो हजार रुपये वसूले गए।
आरोपियों ने यह भी दावा किया कि वे महिलाओं और युवतियों को नौकरी दिलाने में मदद करेंगे, लेकिन आज तक कोई नौकरी नहीं दी गई और न ही सिलाई मशीनों का वितरण हुआ। महिलाएं और अन्य लोग सिर्फ आश्वासन पाकर रह गए, जबकि उनकी मेहनत की कमाई ठगों ने हड़प ली।
पीड़ितों का कहना है कि ठगी के इस खेल में इन शातिरों ने सैकड़ों महिलाओं और युवतियों को फंसाया और लाखों रुपये की वसूली की। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह इस गंभीर मामले में जल्द कार्रवाई करेगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।