Azamgarh News: अमेरिका द्वारा भारतीयों को जबरन अन्यायपूर्ण तरीके से भारत भेजने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-07 18:45 IST

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: कांग्रेस ने निवर्तमान शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीय जबरन और अन्यायपूर्ण अमानवीय तरीके से भारत भेजना उसपर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौन स्थिति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया।

हमारे नागरिकों का अमेरिका द्वारा निष्कासन से सभी आर्थिक संकट का शिकार हुए हिरासत में उन्हें अपमानजनक व्यवहार झेलना पड़ा, और पूरी यात्रा के दौरान हथकड़ियों में रखा गया। यह हमारे नागरिकों की गरिमा पर सीधा हमला है। नजम ने कहा की केंद्र में भाजपा सरकार पूरी तरह विफ़ल रही है।

इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाये जाने के बजाय इसे सही ठहराने में लगी है। यह हमारे नागरिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा में सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। हमारी मांग है कि भारत सरकार तुरंत इस प्रकरण में हस्तक्षेप करें।

अमेरिका में बचे हुए भारतीयों को ससम्मान बुलाया जाए

जो भी भारतीय अमेरिका में बचे हुए हैं उन्हें ससम्मान अपनी वायुयान व्यवस्था देकर बुलाया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अमेरिका को लाल आंख दिखाकर इसका कड़ा विरोध करें नहीं तो भारत की जनता इन्हें माफ़ नहीं करेगी।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि "भारत के इतिहास में हमारे नागरिक पहली बार इस तरह शर्मसार हुए देश की जनता भाजपा सरकार की निष्क्रियता खुली आंखों से देख रही है, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और विदेश मंत्रालय को कड़ा रूप अपनाते हुए अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।"

जो लोग भी अमेरिका से भेजे जा रहे हैं उनके जीविकोपार्जन के लिए सहायता देनी चाहिए। कार्यक्रम मे सर्वश्री अवधेश कुमार सिंह, मोहम्मद नजम शमीम, बेलाल अहमद बेग, मुन्नू यादव,शीला भारती, रामगणेश प्रजापति, संदीप कपूर, पूर्णमासी प्रजापति, शाहिद खान,रियाजुल हसन, गिरीश चतुर्वेदी,रामप्यारे यादव, मुन्नू मौर्य,जोगिंदर यादव,बालचन्द राम, वीरेंद्र चौहान,प्रदीप यादव, प्रमोद यादव,मन्तराज यादव, उमेशचंद गौतम, आदि लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News