Azamgarh News: अस्पताल के जनरल वार्ड में गंदगी देखकर बिफरे कमिश्नर, दी चेतावनी
Azamgarh News: मण्डलायुक्त विवेक ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। उन्होने मरीजों से अस्पताल में दवा एवं मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।;
अस्पताल के जनरल वार्ड में गंदगी देखकर बिफरे कमिश्नर, दी चेतावनी (Photo- Social Media)
Azamgarh News: मण्डलायुक्त विवेक द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा0 शिव प्रकाश, चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीपक पाण्डेय, सह आचार्य मेडिसिन विभाग डा0 अमित पटेल, उपस्थित थे।
पूर्व में अस्पतालों में हुई आग की दुर्घटना के दृष्टिगत मण्डलायुक्त द्वारा जिला अग्मिशमन अधिकारी को सम्पूर्ण अस्पताल का गहनता से निरीक्षण कर अग्नि से होने वाली किसी प्रकार की घटना की संभावना को समाप्त करने हेतु आवश्यक सुझाव देने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त विवेक ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। उन्होने मरीजों से अस्पताल में दवा एवं मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर मरीजों एवं उनके सहयोगी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
मरीजों के खाने को लेकर दिए गए निर्देश
भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर नाश्ता में मिलने वाले अण्डे न खाने वाले मरीजों को अण्डे के बदले दाल जूस या खिचड़ी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिये कि अण्डे के बदले अतिरिक्त फल आदि दिये जायें। जनरल बाथरुम के निरीक्षण में गन्दगी देखकर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही गायनो वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमें भर्ती कुछ मरीज जिनकी सामान्य प्रसव हुआ व कुछ का आपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया था, उनसे उनके ईलाज हेतु बाहर से दवा मंगाये जाने या किसी प्रकार का पैसा मांगे जाने के बारे में पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी।
ब्लड बैंक का भी किया गया निरीक्षण
ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये गये कि रेयर ग्रुप के ब्लड को स्टोरेज में अवश्य रखा जाय। प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि अस्पताल परिसर में मरीजों की जाँच, ईलाज तथा उनको भोजन नियमानुसार दिया जाता है तथा इसके बदले उनसे किसी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है, सभी प्रकार की सुविधाएं फ्री है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आजाद भगत सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ सहित अन्य संबधित उपस्थित रहे।