Azamgarh News: शव दफन को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस तैनात

Azamgarh News: कब्रिस्तान में सोमवार को शव दफन करने के लिए गड्डा खोदने गये लोगों को दूसरे पक्ष द्वारा रोक दिया गया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर गया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-11-04 22:09 IST

Azamgarh News ( Pic- News Track)

Azamgarh News: 4नवम्बर आजमगढ़ जनपद के सठियांव में एक कब्रिस्तान में सोमवार को शव दफन करने के लिए गड्डा खोदने गये लोगों को दूसरे पक्ष द्वारा रोक दिया गया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर गया।मौके पर लेखपाल के आने पर भी समस्या का हल नहीं निकल सका। इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर ने तहसील पर बुलाकर दोनों पक्ष को समझा बुझाकर कहा कि जहां पहले से दफन किया जाता है, उसी तरह कर लिया जाय। कल ग्राम सभा के द्वारा दी गई कब्रिस्तान की जमीन का पैमाइस करा कर सीमांकन कर दिया जायेगा।

बता दें कि ग्राम सभा सठियांव मे कब्रिस्तान की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। काफी दिनों से जोगी बस्ती के लोग किसी की मृत्यु के बाद पुलिस चौकी के बगल में शव दफन करते आ रहे हैं। धीरे धीर आबादी बढ़ती गई और लोग अपनी अपनी जमीन को खोजने लगे। एक पक्ष का कहना है कि गाटा संख्या 292 मे लेखपाल ने कहा है कि इसी में जमीन है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है की जहाँ शव दफनाये जाते हैं वह गाटा संख्या 293 है। इसी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।

ग्राम प्रधान अमित राय ने कहा कि सारे विवाद का कारण राजस्व विभाग है। जब ग्राम पंचायत ने गाटा संख्या 68 मे कब्रिस्तान के लिये प्रस्ताव बना कर भेज दिया तो उसका सीमांकन क्यों नहीं कराया जा रहा है। तत्कालीन लेखपाल द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को गुमराह किया गया और अलग अलग आदेश दे दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों में नाराजगी है। सोमवार की सुबह जब्बार पुत्र सफ्फर की मौत हो गई। परिजन जब गड्डा खोदने गये तो दूसरे पक्ष ने रोक दिया। दोनों पक्ष चौकी पर गए, सम्बंधित लेखपाल भी मौके पर आईं। पर बात नहीं बनी, सभी लोग इसका स्थाई निदान चाह रहें थे। मामला उपजिलाधिकारी को बुलाने का आ गया तो उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवनता ने दोनों को अपने यहां बुलाया और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आदेश दिया कि पहले जहां दफन किया जाता था वहीं दफना दिया जाय, कब्रिस्तान की प्रस्तावित जमीन गाटा 68 का सीमांकन कल पैमाईश कराकर कर दिया जायेगा। जिसमें जो कब्रिस्तान के नाम आवंटन कर दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News