Azamgarh News: जमीन बनी काल! युवक को उतारा गया मौत के घाट, उठ गया पिता का साया

Azamgarh News: पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था, जान से मारने की धमकी भी दी थी।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-07 12:36 IST

युवक को उतारा गया मौत के घाट  (photo: social media 0

Azamgarh News: 7 जनवरी आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में एक युवक की जमीन काल बन गई, उसको जमीन के लिए मौत के घाट उतार दिया। सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद से ही मृतक के घर मातम छाया हुआ है। पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

विपक्षियों ने लालू को जमकर लात- घुसों से मारा

इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षियों ने लालू को जमकर लात- घुसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। लेकिन तब कर लालू की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात एक बजे घर पहुंच गई।


पीड़िता ने इसकी शिकायत तत्काल पुलिस की डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लालू चार पुत्रियों का पिता था।

Tags:    

Similar News