Azamgarh News: लापता युवती अचेत अवस्था में मिली, इलाज के दौरान हुई मौत – परिजनों ने की शिनाख्त

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली थी। युवती का इलाज के दौरान मौत हो गई।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-11 21:38 IST

Missing girl found unconscious, died during treatment – Family identified her (Photo: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अचेत अवस्था में पड़ी युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

युवती का इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर पाकर मंगलवार को परिजनों ने उसकी पहचान किया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी खुशनुमा (17) पुत्री सरफुद्दीन की मां सबनम ने बताया कि 5 फरवरी बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी।

हम लोगों द्वारा खोजबीन की जा रही थी, मीडिया की खबर के माध्यम से सूचना मिली कि रविवार की रात लगभग 7 बजे कप्तानगंज बाजार अहिरौला रोड पर एक युवती अचेत अवस्था में मिली है।पुलिस जिला अस्पताल ले आई जहां इलाज के दौरान रविवार की रात लगभग 8 बजे मौत हो गई। आशंकावश हम लोगों द्वारा जिला अस्पताल जाकर उसकी पहचान की गयी तो वह खुशनुमा निकली। बता दें कि मृतका एक भाई चार बहन में तीसरे नंबर पर थी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।

Tags:    

Similar News