Azamgarh News :सपा एमएलसी गुड्डू जमाली ने गरीबों में बांटे दो लाख सत्तर हजार रुपए की आर्थिक सहायता

Azamgarh News: जनपद में सपा के (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से 01 अप्रैल से 06 अप्रैल 2025 तक विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के गरीब व असहाय लोगों की मदद की जा रही है।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-04-07 17:25 IST

Azamgarh News 

Azamgarh News :7 अप्रैल आजमगढ़ जनपद में सपा के (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से 01 अप्रैल से 06 अप्रैल 2025 तक विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के गरीब व असहाय लोगों की मदद की जा रही है। इस दौरान उन्होंने गरीब मरीजों के इलाज और जरूरतमंद बच्चियों की शादी के लिए कुल दो लाख सत्तर हजार रुपये (2,70,000) की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान की।

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने इस अवसर पर कहा, "मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों और असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता है। मैंने हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद की है और आगे भी अपने जिले व क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका राजनीति में आने का मकसद गरीब और कमजोर वर्ग की सेवा करना है, न कि इससे कोई व्यक्तिगत लाभ लेना। गुड्डू जमाली ने कहा, "अल्लाह का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं। यह उनका एहसान है कि वे मुझ पर भरोसा करते हैं।"

इस सहायता कार्यक्रम में कई जरूरतमंद लोगों को चेक वितरित किए गए। लाभार्थियों में सईदुल खोजौली 7 हज़ार, नाजमा खातून असगर अली 7 हज़ार शंकरपुर बलिया, अनीश सरोज कोल्हूखोर 7 हज़ार, निर्मल राजभर मधनापार 10 हज़ार, मीना देवी अरविंद कुमार समेंदा 7 हज़ार, अरीबा मंगरवा 5 हज़ार, मुन्नी आजमगढ़ 10 हज़ार, रुकसाना अब्दुर्रहीम सठियांव 7 हज़ार, सायरा बानो नसीम देवली 7 हज़ार, सलमा पत्नी अब्दुल्लाह गदाईपुर तरवां 10 हज़ार, रमाकांत यादव पिपरहा 10 हज़ार, जुबादा खातून मुबारकपुर 10 हज़ार, शिव नारायण गुप्ता लच्छीरामपुर 7 हज़ार, राबिया टिम्मल नवापुरा खालसा 7 हज़ार, रीना बेगम पत्नी मुन्ना गदाईपुर तरवां 5 हज़ार,

जैनुल आब्दीन जीयनपुर (ढ़ोलीपुर) 10 हज़ार, अहसान अंजानशहीद 7 हज़ार, शहनाज़ आजमगढ़ 10 हज़ार, सायरून रुस्तम आजमगढ़ 10 हज़ार, विद्या पत्नी सुरेश रसूलपुर 5 हज़ार, सविता विश्वकर्मा किशनदासपुर 7 हज़ार, असलम शाहगढ़ 7 हज़ार, फैजान हाफिजपुर 7 हज़ार, रुआब महमूद ढकवा 10 हज़ार, अंसारुलहक कोपागंज 7 हज़ार, इश्तियाक मुबारकपुर 10 हज़ार, मुसिम अहमद देवली 7 हज़ार, जमालुद्दीन देवली 7 हज़ार, इस्मतुल्लाह मुबारकपुर 10 हजार, नामरुज्जमा मुबारकपुर 10 हज़ार, कृष्णा मुबारकपुर 10 हज़ार, बद्रेआलम c/o सिकंदर आजमगढ़ 10 हज़ार, शादाब फखरुद्दीनपुर 10 हज़ार शामिल हैं।

Tags:    

Similar News