Azamgarh News: आजमगढ़ में मण्डलायुक्त विवेक ने लिया पदभार, भूमि विवादों के समाधान को बताया प्राथमिकता

Azamgarh News: नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा, मेरी प्राथमिकता भूमि विवादों का त्वरित और स्थायी समाधान करना होगा।";

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-09 21:15 IST

 नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने लिया चार्ज, भूमि विवादों के समाधान प्राथमिकता- (Photo- Social Media)

Azamgarh News: जनवरी को नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। बिहार के निवासी विवेक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह गृह विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने देवरिया, अंबेडकर नगर, अयोध्या, और सुल्तानपुर जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।

भूमि विवादों के समाधान को बताया प्राथमिकता

विवेक ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने मण्डल की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की। उन्होंने कहा, "चूंकि इस मण्डल के गांवों में भूमि संबंधित विवाद अधिक होते हैं, इसलिए मेरी प्राथमिकता भूमि विवादों का त्वरित और स्थायी समाधान करना होगा।" उन्होंने छोटे-छोटे विवादों के तत्काल निस्तारण पर भी जोर दिया ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों की संभावना को खत्म किया जा सके।


विवेक ने बताया कि आजमगढ़ जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी सुझावों और प्रस्तावों का परीक्षण किया जाएगा और इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने शासन की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की प्रक्रिया पर भी अपनी विशेष नजर रखने की बात की। उनका कहना था कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह से शासन की मंशा के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों तक इन योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मण्डलायुक्त का स्वागत करते हुए उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। उनके साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, अपर आयुक्त प्रशासन शमशाद हुसैन और अन्य अधिकारियों ने भी मण्डलायुक्त का स्वागत किया। उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार धनवन्ता और अन्य जनपदीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस प्रकार, नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने कार्यभार संभालने के साथ ही मण्डल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कदमों की दिशा तय की।

Tags:    

Similar News