कोर्ट ने बैडमिंटन एकेडमी में निजी कार्यक्रमों पर जवाब मांगा

Update:2018-07-27 21:37 IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बैडमिंटन एकेडमी में निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर राज्य सरकार व एलडीए से अपना पक्ष रखने का कहा है।

ये भी देखें :गाजियाबाद: अब खोड़ा कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे

कोर्ट ने बैडमिंटन एकेडमी को भी नोटिस भेजने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने यह आदेश विनोद कुमार की जनहित याचिका पर दिया।

ये भी देखें :अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार

याची के अनुसार याचिका में कहा गया है कि बैडमिंटन एकेडमी सरकारी फंड से बनी है व एलडीए के साथ बैडमिंटन एकेडमी के करार में अन्य प्रयोजनों के लिए संपत्ति के प्रयोग पर मनाही की बात कही गई है। याची का कहना है कि बावजूद इसके यहां शादी-ब्याह जैसे निजी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News