Lucknow: प्रत्याशी के जगह वोट मांगने गए कार्यकर्ता, भड़के ग्रामीण ने खदेड़ा

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज से एक खबर सामने आ रही है, जहां वोट मांगने गए सांसद को कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-05-04 13:07 GMT

Lucknow News: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के नेता जगह-जगह चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर तमाम तरह के वादे कर रहे हैं। इन्हीं चुनावी गहमागहमी के बीच लखनऊ के मोहनलालगंज से एक खबर सामने आ रही है, जहां वोट मांगने गए सांसद को कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार, सांसद की जगह उनके कार्यकर्ता क्षेत्र में जनता से वोट मांगने गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। मामला मोहनलालगंज के जबरौली गांव का बताया जा रहा है।

घर बैठे चुनाव जीतना चाहते हैं सांसद: आक्रोशित ग्रामीण

दरअसल, लखनऊ के मोहनलालगंज के जबरौली गांव में सांसद प्रत्याशी की जगह उनके कार्यकर्ता वोट मांगने पहुंचे। लोगों ने कार्यकर्ताओं से सांसद को बुलाने को कहा। इतने में कार्यकर्ताओं ने जवाब देते हुए कहा कि सांसद को आने में खर्च लगता है। खर्च की बात सुनकर ग्रामीण भड़क गए और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। लोगों ने आरोप लगाए की सांसद घर बैठे चुनाव जीतना चाहते हैं। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई।

लखनऊ में गौरव भाटिया ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज दोपहर मेंं लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी से पहले ही हार मान चुके हैं। रायबरेली से भी हार जाएंगे। राम मंदिर, धारा 370 और ईवीएम के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष को जमकर घेरा।

यूपी में 80 में 80 सीटें हम जीतेंगे: गौरव भाटिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि देश में चुनाव का महापर्व चल रहा है। यूपी समेत पूरे भारत की जनता ने एक बार फिर मन बना लिया है कि पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इस बार जनता ने आशीर्वाद दिया है और इस चुनाव में एनडीए को 400+ और बीजेपी को 370+ सीटों के साथ प्रचंड जीत मिलने जा रही है। भारतीय राजनीति में अगर अहम भूमिका किसी प्रदेश की रहती है तो वह है उत्तर प्रदेश। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी व एनडीए को 80 की सभी 80 सीटें मिलने वाली हैं।

Tags:    

Similar News