Police Encounter In Lucknow: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Police Encounter In Lucknow: पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-05-22 08:30 IST

Police Encounter In Lucknow (Pic: Social Media)

Police Encounter In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानि बुधवार (22 मई) को तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है।

चिनहट के देवा रोड पर हुई मुठभेड़

लखनऊ पुलिस के मुताबिक उन्हे चिनहट के देवा रोड पर हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पहुंचने के इनपुट मिले थे। सूचना पर पुलिस ने बुधवार तड़के देवा रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद कार सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने कार सवारों को रूकने का इशारा किया, लेकिन कार सवारों ने तेज रफ्तार के साथ कार दौड़ा दी। पुलिस टीम ने कार सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की तो बदमाश कार को लेकर दयाल फार्म में घुस गये। पुलिस ने दयाल फार्म को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में हिस्टीरशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने नितिन कुंडी को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के मुताबिक नितिन कुंडी शातिर किस्म का अपराधी है। 

बिना नंबर प्लेट की कार बरामद

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। बदमाशों के पास से बिना नंबर की प्लेट की स्विफ्ट कार, 32 बोर की एक पिस्टल और कई कारतूस के खोखे बरामद किये गये हैं।   


Tags:    

Similar News