Lucknow News: लखनऊ में छप्पन भोग के प्रतिष्ठान GST का छापा
Lucknow News: बताया जाता है कि कर चोरी के साथ साथ वित्तीय अनियमितताओं की जांच के चलते GST की टीम ने अचानक छापेमारी की कार्रवाई की।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: ताजी मिठाइयों के लिए शहर भर में मशहूर छप्पन भोग में गुरुवार को GST विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान छप्पन भोग में GST की टीम के घुसते ही हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि ये छापेमारी लखनऊ के कैंट स्थित ब्रांच में हुई। जब GST की टीम अंदर छप्पन भोग के प्रतिष्ठान में दाखिल हुए तो वहां भारी संख्या में ग्राहक खरीददारी के लिए पहुंचे थे। टीम ने सबसे पहले कैश और आर्डर काउंडर का काम रुकवाया। हालांकि, कुछ देर बार ग्राहकों में मची अफरा तफरी के बीच काम फिर से चालू करा दिया गया।
GST की टीम ने खंगाले सभी जरूरी दस्तावेज, हुई जब्ती
बताया जाता है कि कर चोरी के साथ साथ वित्तीय अनियमितताओं की जांच के चलते GST की टीम ने अचानक छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान प्रतिष्ठान के सभी जरूरी दस्तावेजों को अफसरों की ओर से खंगाला गया। इस बीच टीम ने जांच के बाद कई जरूरी कागजी दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया। अफसरों की ओर से कई लोगों को नोटिस भी दिया गया है।
अनियमितताएं पाए जाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
GST के अफसरों का कहना है कि जब्त हुए दस्तावेजों में जांच के बाद यदि किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, छप्पन भोग प्रबंधन की ओर से इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, छप्पन भोग में हुई छापेमारी के बाद से शहर भर के अलग अलग नामों से संचालित प्रतिष्ठित मिस्ठान संस्थाओं में हड़कंप मच गया है।