Lucknow News: सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 5 पीड़ितों ने 1.46 करोड़ की ठगी का लगाया आरोप
Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 5 पीड़ितों ने अंसल प्रॉपर्टीज के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया है।;
Lucknow News
Lucknow News: अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक प्रणव अंसल व सुशील अंसल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। तेजी से बढ़ रही मुकदमों की संख्या के बीच अब लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 5 पीड़ितों ने अंसल प्रॉपर्टीज के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों ने अंसल प्रॉपर्टीज के ख़िलाफ़ दर्ज मुकदमे में धोखाधड़ी करते हुए 1.46 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है।
हजरतगंज निवासी पीड़ित ने दो बार में दिए 1.01 करोड़ रुपए
बुधवार को अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ दर्ज हुई FIR से जुड़े एक पीड़ित हजरतगंज के रहने वाले रोहित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में अंसल प्रॉपर्टीज में एक प्लॉट बुक कराया था। उन्होंने बताया कि इस प्लॉट के लिए साल 2021 में ही 2 बार में 1.01 करोड़ रुपए अंसल प्रॉपर्टीज को दिए गए। रकम पाने के बाद भी अंसल प्रॉपर्टीज की ओर से प्लॉट नहीं दिया गया। वहीं, दबाव पड़ने पर आवंटन पत्र तो सौंप दिया लेकिन रजिस्ट्री नहीं दी।
अन्य पीड़ितों ने भी पैसा लेकर प्लॉट न देने का दर्ज कराया मुकदमा
मुकदमा दर्ज कराने वाले दूसरे पीड़ित रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी के आदित्य रॉयल हाइट्स के रहने वाले जैनेंद्र मिश्रा ने कहा कि साल 2010 में अंसल को प्लॉट के लिए 11.50 लाख रुपये दिए गए, इसमें भी उनके साथ धोखाधड़ी हुई। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अर्चना सिंह व विश्वास खंड के रहने वाली पंकजा मित्तल और विशाल खंड -5 के रहने वाले शमशेर बहादुर ने रकम लेकर प्लॉट न देने का धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
अंसल पर लखनऊ में दर्ज हो चुके 40 से अधिक मुकदमे
आपको बता दें कि CM योगी के निर्देश के बाद अंसल प्रॉपर्टीज पर मुकदमे के दर्ज होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन लखनऊ के अलग अलग थानों में पीड़ित पहुंचकर धोखाधड़ी और पैसे लेकर प्लॉट न देने का मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। ऐसे मवन सिर्फ लखनऊ शहर में ही अंसल पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब सभी मुकदमों की जांच पड़ताल कर रही है।
अंसल के कर्मचारियों ने CM योगी को लिखा पत्र
आपको बताते चलें कि अंसल प्रॉपर्टीज के खिकाफ दर्ज हो रहीं शिकायतों से परेशान होकर अंसल कंपनी के कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने पत्र के जरिये ये दावा किया है कि अंसल ग्रुप के दिवालिया होने के बाद से उन्हें लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पत्र में CM योगी से अनुरोध किया कि निर्दोष कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न की जाए और न ही उन्हें परेशान किया जाए।