Bahraich News: महाराजगंज हिंसा, रामगोपाल मिश्रा के परिवार को मिला 12 लाख सहायता राशि का चेक

Bahraich News: राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की बीते रविवार को संप्रदायिक हिंसा में विशेष समुदाय के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Update:2024-10-22 20:42 IST

Bahraich News (Pic- Newstrack)

Bahraich News:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय एवं महसी भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में क्रेटली धार्मिक सनातनी सेवा संघ की ओर से ट्रस्टी रविन्द्र सिंह, पश्चिम बंगाल से जिला मंत्री भाजपा श्रीमती रिंकी सिंह, महिला मोर्चा भाजपा की जिला महामंत्री श्रीमती श्वेता सिंह ने बहराइच के महाराजगंज हिंसा में गोली कांड के शिकार हुए रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्र के परिजनों को लगभग 12 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

बता दें कि राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की बीते रविवार को संप्रदायिक हिंसा में विशेष समुदाय के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह और जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय गांव पहुंचे। उनके साथ कोलकाता बैरकपुर भाजपा जिला मंत्री रविंद्र और रिंकी मौजूद रहे। सभी ने क्रिटिकल संस्था की तरफ से 12 लाख रूपये की धनराशि चेक से प्रदान की। इस दौरान राम गोपाल मिश्रा के पिता ने अपनी मांग भी रखी, जिसमें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और हिंसा शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की आवाज उठाई।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ जितेन्द्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय मण्डल अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी, पंकज केवट, नितिन रुपानी, प्रभात शुक्ला आदि ने पीड़ित परिवार को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

Tags:    

Similar News