Bahraich News: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिल्ली चुनाव, मिल्कीपुर और महाकुम्भ को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
Bahraich News: अपर्णा यादव ने कहा कि "दिल्ली में विपक्षियों के मुंह पर ताले पड़ गए हैं, वहां पर कमल खिल गया है" उन्होंने कहा कि "दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी का 'सबका साथ सबका विकास' का नारा सबको पसंद आया है ।;
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के प्रोग्राम में पहुंचे दिनेश प्रताप सिंह और अपर्णा यादव (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच में ,गुरुगोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा, के समापन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिल्ली, मिल्कीपुर और महाकुंभ के विषय को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
अपर्णा यादव ने कहा कि "दिल्ली में विपक्षियों के मुंह पर ताले पड़ गए हैं, वहां पर कमल खिल गया है" उन्होंने कहा कि "दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी का 'सबका साथ सबका विकास' का नारा सबको पसंद आया है । जो लोग झूठ बोलते थे जो लोग फरेब करते थे। जनता के साथ उन्हें लोगों ने दरकिनार किया है ।
उन्हें सोचना चाहिए कि कहां कमी रह गयी वो क्यों हार गए- अपर्णा यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग पर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि "जब विपक्ष जीतता है तब नही बोलते जब भाजपा जीतती है तब विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाता है, इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाता है, ऐसे सवाल उठाने से उन्हें बचना चाहिए, उन्हें सोचना चाहिए कि कहां कमी रह गयी वो क्यों हार गए।" महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की उन्होंने कहा कि" पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री देखा जो घटना के बाद तुरंत मौके पर लोगो की मदद कर रहा हो।"
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी विपक्ष पर हमलावर रहे, उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के जो कार्य हैं दीर्घकालिक हैं. लंबे समय तक देश के निर्माण में काम आने वाले हैं और जो लोग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए कर रहे हैं, इसका क्षणिक लाभ 2024 में उनको हो गया है, लेकिन दीर्घकालिक जो परिणाम आने वाले हैं भाजपा की सेवाओं के आएंगे ।
विपक्ष अपने आचरण और व्यवहार पर चिंतन करें- दिनेश प्रताप सिंह
मिल्कीपुर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि "विपक्ष कही भी हारता है तो वो सबसे पहले चाहे सरकार के ऊपर दोषारोपण करे चाहे प्रशासन के ऊपर दोषारोपण करे या ईवीएम पर सवाल करे अपने आचरण और व्यवहार पर चिंतन नही करता । उन्हें चाहिए कि अपने आचरण और व्यवहार पर चिंतन करें । महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य और सरकार का हिस्सा हूं जहां सरकार दुनिया सबसे बड़े आयोजन को आयोजित करने में सफल हो रही है दुनिया में कहीं भी 50 करोड़ लोगों एक साथ एक जगह इकट्ठा करने का कोई उदाहरण नही है।"
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष सरिता साहू ने बताया कि "इस कार्यक्रम में 45 डॉक्टरों और लगभग 70 मेडिकल इंटरनों की टीम ने 15000 से अधिक लोगों की ओपीडी की है।