Bahraich News: आर्थिक सहायता न देनी पड़े इसलिए महाकुंभ में मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार- जय प्रकाश मिश्रा
Bahraich News: बहराइच के कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने तमाम कांग्रेसियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।;
Bahraich News: प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतों को लेकर राजनीति गरमा गई है। ऐसे में प्रत्येक राजनीतिक दल महाकुंभ में हुई मौतों का हवाला देकर सहानुभूति बटोरने के चक्कर में लगा हुई है। इसी क्रम में आज बहराइच के कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने तमाम कांग्रेसियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। ज्ञापन में सरकार से महाकुंभ मेले में हुई मौतों के सही आंकड़े देने और सभी मृतकों के आश्रितों को उचित सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है।
बहराइच शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में आज कांग्रेसियों का जत्था भरी लाव लश्कर के साथ प्रदर्शन करते हुए पहुंचा इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा द्वारा की गई जयप्रकाश मिश्रा ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया, सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़े छुपा रही है ताकि आर्थिक सहायता न देनी पड़े।
सरकार महाकुंभ में हुई मौतों के सही आंकड़े प्रस्तुत करे
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन रात में हुए हादसे को लेकर कांग्रेसियों में काफी रोष देखा गया। कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा द्वारा दिया गया है जिसमें मांग की गई है कि सरकार महाकुंभ में हुई मौतों के सही आंकड़े प्रस्तुत करे और सभी मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए।
बहराइच कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि महाकुंभ में हुई लापरवाही से हुई मौतों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। लेकिन जो वास्तविकता है वह कहीं ना कहीं से निकलकर सामने आ ही गई है। वहां पर गए हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उन्होंने वहां पर ढाई सौ लाशें देखीं है। लेकिन सरकार मौत के आंकड़े इसलिए छुपा रही है ताकि उसे कम से कम मुआवजा देना पड़े लेकिन यह कार्य सरकार को नहीं करना चाहिए सरकार को महाकुंभ में हुई मौतों के सही आंकड़े देना चाहिए और सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देना चाहिए।